view all

राज्यसभा चुनाव: प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र से नामांकन पत्र दाखिल किया

महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक सिर्फ जावड़ेकर के नाम का ऐलान किया है

Bhasha

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जावड़ेकर ने यहां विधान भवन में नामांकन दाखिल किया.

महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को कराए जाएंगे. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य जावड़ेकर का मौजूदा कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म होगा. 122 विधायकों वाली बीजेपी 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है.


राज्यसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 42 वोट चाहिए, ऐसे में बीजेपी यदि कुछ और विधायकों का समर्थन जुटा ले तो वह तीन सदस्यों को संसद के उच्च सदन में भेजने की स्थिति में होगी.

महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक सिर्फ जावड़ेकर के नाम का ऐलान किया है. जावड़ेकर को 2012 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना गया था. इस चुनाव में भाजपा को चार मनोनीत सदस्यों समेत करीब 30 सीटें हासिल होंगी। इनमें सर्वाधिक 8 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं.