view all

प्रियंका दुर्गा और पीएम मोदी महिषासुर: यह पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाया तो किसने लगाया?

कांग्रेस को कुछ पता नहीं है लेकिन बीजेपी से इतना वादा जरूर किया है कि पोस्टर लगाने वाले का पता जरूर लगा लेंगे

FP Staff

पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी की रैली से ज्यादा जो चीज सुर्खियां बटोर रही है, वो बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर और प्रियंका गांधी को दुर्गा के रूप में दिखाने वाली खबर है. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर कथित तौर पर कांग्रेस समर्थकों ने लगाए हैं. लेकिन प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह पोस्टर उसने नहीं लगाए हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि फिर ये पोस्टर किसने लगाए हैं.

कांग्रेस को कुछ पता नहीं 


यहां तक कि एक स्थानीय निवासी ने सिविल कोर्ट में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बताया है. पार्टी का कहना है, 'यह कांग्रेस का पोस्टर नहीं है. हम उन लोगों के कृत्यों के लिए दोषी नहीं ठहराए जा सकते जो खुद को हमारा समर्थक होने का दावा करते हैं लेकिन जो पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करते.'

पार्टी के एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इस तरह का पोस्टर किसने लगाया है. अगर वह किसी भी तरह से पार्टी से जुड़ा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

पार्टी के नेताओं पर हिंदू देवी-देवताओं के रूप में दिखा कर हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगा है. वायरल हो रहे इस पोस्टर में राहुल को भगवान राम और प्रियंका गांधी वाड्रा को देवी दुर्गा के रूप में भी दिखाया है.