view all

राजस्थान में हुआ मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, गहलोत के पास 9 तो पायलट को मिले 5 मंत्रालय

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने बुधवार आधी रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सलाह पर शपथ ले चुके मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया

FP Staff

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने बुधवार आधी रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सलाह पर शपथ ले चुके मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय के साथ अपने पास कुल 9 विभाग रखे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पीडब्‍ल्‍यूडी और ग्रामीण विकास सहित 5 विभाग दिए गए हैं.

वरिष्‍ठ मंत्रियों बीडी कल्ला को ऊर्जा, शांति धारीवाल को यूडीएच, रघु शर्मा को चिकित्सा, प्रतापसिंह खाचरियावास को परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा प्रमोद जैन भाया को खान, परसादीलाल मीणा को उद्योग, लालचंद कटारिया को कृषि, मास्टर भंवरलाल को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय सौंपे गए हैं.

सभी राज्य मंत्रियों को एक दो विभागों का स्वतंत्र प्रभार भी दिया गया है. रातों-रात राज्यपाल की मंजूरी लेकर कैबिनेट सचिवालय ने देर रात मंत्रियों के विभाग आवंटन के आदेश भी जारी कर दिए.

वहीं राज्य मंत्रियों में गोविंद सिंह डोटासरा को शिक्षा-प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, देवस्थान और एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश को महिला एंव बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), जनअभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामले और वक्फ़ की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

अर्जुन सिंह बामनिया को जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग राजकीय उपक्रम, भंवर सिंह भाटी को उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व उपनिवेशन कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता, सुखराम विश्नोई को वन विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य-नागरिग आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, अशोक चांदना को युवा मामले व खेल (स्वतंत्र प्रभार), कौशल-नियोजन व उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, सैनिक कल्याण, टीकाराम जूली को श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कारखाना व बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रभार सौंपा है.

भजनलाल जाटव गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य, राजेंद्र सिंह यादव- आयोजना जनशक्ति (स्वतंत्र प्रभार), स्टेट मोटर गैराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार), भाषा विभाग(स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय व अधिकारिता, आपदा प्रबंधन व सहायता और डॉ. सुभाष गर्ग तकनीकी शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई), सूचना व जनसंपर्क विभाग की जिम्‍मेदारी उठाएंगे.