view all

LIVE मुख्य सचिव मारपीट केस: जल्द ही मीटिंग के लिए आएंगे अफसर- मनीष सिसोदिया

दिल्ली मुख्य सिचव के साथ कथित मारपीट मामले में पुलिस दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची है

FP Staff
18:39 (IST)

मनीष सिसोदिया ने कहा 'एलजी ने कहा है कि वह अफसरों को मीटिंग और मंत्रियों के साथ काम करने के लिए सुनिश्चित करेंगे. सीएम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना ना हो.'

18:35 (IST)

हमने उपराज्यपाल को बता दिया है कि कैसे पिछले 2-3 दिनों से अफसर मीटिंग के लिए नहीं आए हैं और हमें कोई जानकारी नहीं है, नतीजतन सभी मीटिंग रद्द करनी पड़ीं. इसलिए हमने सबकी लिस्ट LG को सौंप दी है: मनीष सिसोदिया

17:31 (IST)

उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद LG आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. जल्द ही मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बात करेंगे

17:13 (IST)

एलजी से मिलने सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी के आवास पर पहुंचे

16:26 (IST)

अरविंद केजरीवाल एलजी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

16:24 (IST)

15:07 (IST)

दोनों आप विधायकों की जमानत अर्जी खारिज, दोनों को न्यायिक हिरासत में रहना होगा

14:31 (IST)

आप ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में पुलिस राज कायम करने की कोशिश कर रही है

14:26 (IST)

आप ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है और 2019 के चुनावों में जनता इसका जवाब देगी

14:24 (IST)

14:23 (IST)

संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस आप को कुचलने की कोशिश कर रही है

14:23 (IST)

सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस हत्या, बलात्कार और डकैती जैसी घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन वीडियो साक्ष्य होते हुए भी हमारे खिलाफ कार्रवाई कर रही है

14:21 (IST)

आप के प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर पुलिस के जाने के मामले को लेकर आप कल पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी

14:20 (IST)

केजरीवाल ने उत्तमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के बच्चों को फ्री में ट्यूशन दे रही है. आपके बच्चों को 10 लाख तक का लोन दे रही है

14:17 (IST)

केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों की भलाई के लिए केंद्र सरकार और नौकरशाही से लड़ रहा हूं.

14:15 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदल रही है

14:12 (IST)

केजरीवाल ने कहा कि वो ब्यूरोक्रैट्स से आम आदमी के लिए लड़ रहे हैं. वो ब्यूरोक्रैट्स से काम करवाने के लिए लड़ रहे हैं.

14:11 (IST)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक सभा करके केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लिए केंद्र सरकार से लड़ रहे हैं.

13:45 (IST)

सबूतों के साथ सीएम आवास से बाहर आती हुई दिल्ली पुलिस की टीम

13:03 (IST)

12:59 (IST)

आईएएस एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, आज की मीटिंग में जिस भी आईएएस एसोसिएशन के मेंबर्स थे. वो अपनी बात रखना चाहते थे. उन्हें जो दिक्कते हैं दिल्ली प्रशासन में. उन्होंने अपनी शिकायत विस्तार में समझाई है. 

12:56 (IST)

12:47 (IST)

12:47 (IST)

12:44 (IST)

दिल्ली मुख्य सचिव मारपीट मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का वक्त मांगा

12:41 (IST)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

12:30 (IST)

12:28 (IST)

12:26 (IST)

मनीष सिसोदिया के सलाहकार ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने सीएम आवास को कब्जे में ले लिया है. पुलिस बिना अनुमति के सीएम आवास में घुसी है. पुलिस राज ने लोकतंत्र की हत्या की है.

Delhi CM @ArvindKejriwal's aide VK Jain resigns: Reports

12:24 (IST)

#AAPvsBabus #ThappadMystery: रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया है.

दिल्ली मुख्य सिचव के साथ कथित मारपीट मामले में पुलिस दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची है. दिल्ली पुलिस घटना का जायजा लेने और मुख्य सचिव के साथ हुई कथित मारपीट का सीसीटीवी फुटेज लेने सीएम आवास पहुंची है.