view all

नोटबंदी का एक महीना: पीएम का सबको जवाब

पीएम ने ट्वीट कर नोटबंदी पर की मन की बात

Kinshuk Praval

नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए देश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने युवाशक्ति से करप्शन के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की.

'मेरे नौजवान दोस्तों आप लोग उस बदलाव का जरिया हैं जो भारत को भ्रष्टाचारमुक्त बनाएगा और ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन को सुनिश्चित करेगा.'


मोदी ने कहा कि देश के पास ये सुनहरा मौका है कि वह आधुनिक तकनीक अपनाकर कैशलेस लेनदेन की तरफ बढ़े.

'हमारे पास कैशलेस ट्रांजेक्शन को अपनाने और इकोनॉमिक ट्रांजेक्शन में आधुनिक तकनीक को जोड़ने का ऐतिहासिक मौका है'

उन्होंने देश के ग्रामीण क्षेत्र को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांवों के विकास में तेजी आएगी.

'ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और उन्नति अब करप्शन और कालेधन की वजह से नहीं रुकेगी. हमारे गांवों को उनका हक जरुर मिलेगा.'

नोटबंदी के ऐलान के बाद आ रही दिक्कतों पर मोदी ने भरोसा दिलाया कि ये कुछ समय की परेशानी है.

'मैंने हमेशा कहा है कि सरकार के कुछ कदमों में शुरुआती असुविधा हो सकती है लेकिन यही थोड़े समय की पीड़ा भविष्य में लंबे समय के सुख का रास्ता भी तैयार करेगी.'

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को भी यह समझाने की कोशिश की है कि कैशलेस व्यवस्था किस तरह से उनके लिये भी फायेदमंद साबित होगी.

'सरकार के फैसले से किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा होगा जो कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.'

पीएम मोदी ने नोटबंदी पर संयम और सहयोग के लिए आभार भी जताया.

'करप्शन, आतंकवाद और ब्लैकमनी के खिलाफ इस महायज्ञ में शामिल होने के लिये मैं तहेदिल से देश की जनता को सलाम करता हूं.'

‘हम सबको एकसाथ ये सुनिश्चित करना होगा कि ये फैसला गरीबों, नव- मध्यमवर्ग, मध्यमवर्ग और भावी पीढ़ियों को मजबूती प्रदान करेगा.’

नोटबंदी के फैसले के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता से 50 दिनों का समय मांगा है. एक महीने की मियाद पूरी हो चुकी है और अब 22 दिन रह चुके हैं. ऐसे में ट्वीट के जरिये पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी मन की बात की. जाहिर तौर पर ये एक संदेश विपक्षी दलों के लिये भी है जिन्होंने संसद में आज काला दिवस मनाया.