view all

'मोदी ऐप' के माध्यम से BJP कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है

FP Staff

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को को शाम साढ़े चार बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे हैं. वह मोदी ऐप के माध्यम से इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान के पांच लोक सभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं सहित 734 बीजेपी जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे.

बीजेपी मुख्यालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक वो नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर मध्य मुंबई, हमीरपुर और सारण के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


इस वार्ता के दौरान उनके विचार भी सुनेंगे और केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को भी उनके साथ साझा करेंगे.

यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी से सीधे संवाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऐप पर एक ‘ऑप-एड’ सेक्शन शुरू किया है ताकि टॉप पॉलिसी मेकर्स और विश्लेषक इसमें लेख लिख सकें.

वर्तमान घटनाओं पर फीडबैक पाने के लिए नरेंद्र मोदी ऐप में ‘रिफ्लेक्शंस’ नाम का सेक्शन जोड़ा गया है यह प्रधानमंत्री की ओर से एक और कोशिश है. अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ और ‘माईगव’ ऐप के लिए प्रधानमंत्री पहले भी सुझाव और विचार देते रहे हैं.