view all

देशवासियों से आज 48वीं बार अपने 'मन की बात' कर रहे हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री के इस मासिक कार्यक्रम का LIVE प्रसारण सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, डीडी न्यूज और अन्य रेडियो चैनलों पर किया जा रहा है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त देश की जनता से 48वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम कर रहे हैं. इस मासिक कार्यक्रम का LIVE प्रसारण सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, डीडी न्यूज और अन्य रेडियो चैनलों पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की यूट्यूब और www.allindiaradio.gov.in पर भी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में इसका प्रसारण होने के फौरन बाद एआईआर क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा. अगर कोई देशवासी इसे रविवार सुबह नहीं सुन सका तो क्षेत्रीय भाषाओं में इसका पुन: प्रसारण रात 8 बजे भी किया जाएगा.


बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश और दुनिया के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते हैं. साथ ही देशवासियों के सुझाए विचारों को भी साझा करते हैं.

अपने पिछले 'मन की बात' संस्करण में प्रधानमंत्री ने तीन तलाक बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने इंडोनेशिया में संपन्न एशियन गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी थी.