view all

गुजरात दौरे पर निकले पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा

अपनी गुजरता यात्रा पर पीएम मोदी मां से भी मिले

FP Staff

उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में लगातार रैलियों के बाद अब पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी बुधवार को दीव एअरपोर्ट पहुंचे और वहां से वे हेलिकॉप्टर से सोमनाथ की यात्रा पर निकले.

दीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में पूचा-अर्चना की और सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लिया. उसके बाद गांधीनगर में महात्मा मंदिर में महिला दिवस के मौके पर राज्य की सभी महिला सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.


7 मार्च से पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. वहां वे अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पुल की आधारशिला रखी है.

इस दौरान पीएम मोदी भरुच में नर्मदा नदी पर बने केबल ब्रिज का उदघाटन भी किया. उम्मीद है कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे और 21 मीटर चौड़े इस ब्रिज से भरूच के लोगों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'ये राष्ट्र निर्माण की ओर बढ़ाया गया मजबूती वाला कदम है.'

पीएम मोदी गांधीनगर स्थित अपने घर पर मां से भी मिले. उनकी मां की उम्र अभी 97 वर्ष है. कहा जाता है कि पीएम मोदी गुजरात यात्रा पर समय निकाल कर मां से मिलने जरूर जाते हैं. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं. उनके छोटे भाई पंकज ने कहा, मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे. उन्होंने बताया, वे करीब 20 मिनट वहां रूके.

पीएम बनने के बाद ये उनकी 10वीं गुजरात यात्रा है. गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. यूपी चुनाव प्रचार में पीएम ने अभी अपने संसदीय क्षेत्र 'बनारस' में पूरे दिन दिन का रोड शो किया था. इसके रिजल्ट 11 मार्च को आने वाले हैं.