view all

शशि थरूर के निशाने पर फिर PM मोदी, बोले- PMO ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन से रोका

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद ने कहा, 'बीजेपी के शासनकाल में भगवान भी राजनीतिक हो गए हैं. और दूसरे दलों के लोगों को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की इजाजत नहीं है'

FP Staff

मंगलवार को केरल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने निशाना साधा है. तिरुवनंतपुर से सांसद थरूर ने पीएम मोदी की वजह से उन्हें प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिए जाने का आरोप लगाया.

उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट कर कहा, 'तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी की. वो स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए हुए थे. लेकिन जब स्थानीय सांसद, विधायक और मेयर उनके साथ मंदिर में प्रवेश करने लगे तो हमें रोक दिया गया. हमें बताया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने हमारा नाम उस लिस्ट से हटा दिया है जो पीएम मोदी के साथ मंदिर में प्रवेश करता.'


उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में तंज कसा, 'बीजेपी के शासनकाल में भगवान भी राजनीतिक हो गए हैं. और दूसरे दलों के लोगों को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की इजाजत नहीं है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल जस्टिस पी. सतशिवम और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्वदेश दर्शन योजना का भी उद्घाटन किया था.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शशि थरूर ने पीएम मोदी पर हमला बोला हो. इससे पहले वर्ष 2018 में थरूर ने बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में एक आरएसएस नेता के हवाले से दावा कि था कि मोदी ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' की तरह हैं.

थरूर के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था.