view all

गुजरात: पीएम मोदी ने किया मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल समेत कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल का उद्घाटन किया

FP Staff

गुजरात में पीएम मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजार मुंद्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट और पालनपुर पाली बरमेर पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्गाटन किया. इससे पहले उन्होंने अमूल के चॉकलेट प्लांट का भी उद्घाटन किया.

इस मौके पर पीएम ने कहा, 'हर कोई देख सकता है कि कच्छ जिले में पिछले 20 सालों में कितना बदलाव हुआ है. जिन लोगों का जन्म 2001 के बाद हुआ वह इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते कि यहां विकास की कितनी कमी थी.'

पीएम ने कहा, 'पानी की समस्या बहुत ज्यादा थी इसलिए यहां बहुत कम लोग आते थे. लेकिन आज पूरी दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं.'

गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि देश की पहली आवासीय सोसाइटी की स्थापना सरदार पटेल के नेतृत्व में हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पटेल ने साल 1927 में गुजरात में इसकी स्थापना की थी.

उन्होंने कहा कि जब सरदार पटेल ने अहमदाबाद में एक वोट से नगर निगम का चुनाव जीता और उसके अध्यक्ष बने. उन्होंने पहली बार शहरी विकास की अवधारणा पेश की. मोदी ने कहा कि उन्होंने (वल्लभ भाई पटेल) पहला प्रयोग मध्यम आय समूह वाले लोगों को घर देने के लिए आवासीय सोसाइटी बनाकर किया.'