view all

LIVE: पीएम मोदी ने किया घोघा-दहेज रोरो फेरी सर्विस का शुभारंभ

पीएम आज 7 लाख BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के समाप्त होने के मौके पर कर रही है

FP Staff
18:02 (IST)

सूरत में रहने वाले सौराष्ट्र के लोगों के लिए यह फेरी सर्विस सौगात मिलेगी. इससे देश का ईंधन बचेगा. तेल बचेगा. मैं आनंदी बेन और विजय भाई दोनों को बधाई देता हूं. इन्होंने इस काम को पूरा किया. मैं 22 तारीख को भावनगर के लिए गोगा से निकलूंगा.

17:51 (IST)

सूरत में रहने वाले सौराष्ट्र के लोगों के लिए यह फेरी सर्विस सौगात मिलेगी. इससे देश का ईंधन बचेगा. तेल बचेगा. मैं आनंदी बेन और विजय भाई दोनों को बधाई देता हूं. इन्होंने इस काम को पूरा किया. मैं 22 तारीख को भावनगर के लिए गोगा से निकलूंगा. यह फेरी सर्विस हजीरा तक बाद में बढ़ाई जाएगी

17:49 (IST)

22 तारीख को गुजराती नए वर्ष में मैं फिर आ रहा हूं. गोगा-दहेज फेरी सर्विस शुरू होगी. यह नए साल का तोहफा होगा.

17:47 (IST)

ये ऐसे नेता हैं जो जवाब का सवाल मांगते हैं 

17:47 (IST)

ये कांग्रेस नेता हमें सबक सिखाने आए हैं. उत्तर गुजरात पानी पहुंचा या नहीं. उत्तर गुजरात को बचाया या नहीं बचाया

17:46 (IST)

कांग्रेस के एक गुमनाम एमएलए पर मोदी 

मेरे पास एक गुमनाम एमएलए आए. कहा, नरेंद्र भाई ये जो सुजलम सुफलम योजना के जरिए नहर बनाकर जो पानी लाए हो उसे 100 साल तक गुजरात नहीं भूलेगा. उत्तर गुजरात का इलाका सूखा हुआ था. वहां हमारी पार्टी पानी लेकर आई है.

17:45 (IST)

17:43 (IST)

पन्ना प्रमुखों पर मोदी 
यह पन्ना प्रमुखों की रैली है. हर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता के पास 50-55 वोटरों की लिस्ट होती है. इनका वोट दिलवाना पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी है.

17:43 (IST)

चुनाव हमारे लिए विकासवाद की जंग है, उनके लिए वंशवाद की जंग है

17:42 (IST)

नोटबंदी पर मोदी 

मध्य वर्ग को ईमानदारी से रहना चाहिए. इसे बेईमानी से कौन बचाएगा. इन्हें बेईमानी से दूर रहना चाहिए.
शेल कंपनियों ने देश को खूब लूटा
हमारे लिए दल से बड़ा देश है

17:41 (IST)

एक कंपनी के 400 बैंक खाते . और एक पते पर 400-400 कंपनियां चलाई जा रही थीं. मेरी सरकार ने 3 लाख 10 हजार कंपनियां मोदी ने बंद करवाई. डेढ़ लाख कंपनियों में से 5000 कंपनियों को चुनकर जांच शुरू की गई. 5000 कंपनियों ने 4 लाख करोड़ रुपए खातों में जमा कराए.

17:39 (IST)

नोटबंदी पर मोदी 

नोटबंदी से 13 लाख करोड़ रुपए फलां लॉकर में, फलां खाते में पड़ा था, वो पकड़ा गया.

17:37 (IST)

नवंबर में नोटबंदी हुई थी. जब हमने नोटबंदी की तो इन लोगों ने काला दिवस मनाया. हम इस बार 8 नवंबर को काला धन मुक्ति दिवस मनाएंगे.

17:36 (IST)

जीएसटी काउंसिल पर सामूहिक चर्चा करके उसकी कमियों को दूर करने की कोशिश की.

17:35 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश ईमानदारी के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है

17:35 (IST)

17:34 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जनता की मांग पर GST में बदलाव हुआ 

17:33 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश के व्यापारियों ने जीएसटी का स्वागत किया. यह नई व्यवस्था है. हमने 3 महीने पर इसलिए इसका रिव्यू किया और कुछ दिनों पहले इसकी कई कमियों को दूर करने का प्रयास किया. पीएम ने ये बातें गुजराती में कही 

17:30 (IST)

पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस की स्थिति अच्छी थी तो क्या कारण है कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से 25 प्रतिशत एमएलए पार्टी को छोड़ देते हैं.

17:28 (IST)

जब कुछ नहीं चला तो कांग्रेस पार्टी विकास को गाली देने लगी. कौन कहता है गांव में सड़क नहीं चाहिए, बच्चों के लिए पढ़ाई ना हो, युवाओं की कमाई ना हो, बुजुर्गों को दवाई ना मिले.
क्या विकास के बिना यह मुमकिन है

17:27 (IST)

50 60 के दशक में नेहरू ज्योति संघ के कार्यक्रम में गुजरात आए थे. लेकिन बार बार ज्योति संघ बोलना भूलना जाते थे और जन संघ बोल देते थे. उन्होंने हमें दलित विरोधी कहा, बीजेपी में आज सबसे ज्यादा सांसद दलित हैं. हमें  शहरी पार्टी कहा, आज बीजेपी में सबसे ज्यादा सांसद किसान हैं.

ज्योति संघ गुजरात की एक संस्था है जो 1934 से महिलाओं के अधिकारों, उन्हें स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने का काम करती है. फिलहाल ये संस्था एक एनजीओ की तरह काम करती है. मोदी ने बताया कि इस संस्था के एक कार्यक्रम में पंडित नेहरू बतौर प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. वहां वो ज्योति संघ को बार-बार गलती से जनसंघ कहकर बुलाते रहे.

17:25 (IST)

कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर लगातार भागती रहती है. मेरी इच्छा है कि कभी कांग्रेस पार्टी  विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े. लेकिन इस पार्टी का काम लोगों को भड़काना है. विकास के नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार नहीं कर रही है.

17:22 (IST)

50 हजार करोड़ रुपए की वजह से 90 डैम का काम रुका हुआ था. ये पार्टी काम अधूरा छोड़ना जानती है. हमारी सरकार आने के बाद इन डैम का काम शुरू हुआ
मैं पुराने लटके प्रोजेक्ट को खोज खोजकर निकालता हूम
और उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं

17:22 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ऐसी तबाही की है कि आप जानकार हैरान हो जाएंगे

17:21 (IST)

गुजरात के बच्चे बच्चे को पता है कि नर्मदा के लिए कितना जुल्म सहना पड़ा. जब तक गुजरात में मोदी सरकार नहीं थी.. 20-30 साल बीत गए थे. लेकिन पानी ले जाने के लिए कोई नहर नहीं था. अगर हमारे देश में किसान को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना उगा सकते हैं.

17:20 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमारे देश के किसानों को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना उपजा सकते हैं.

17:19 (IST)

इस परिवार ने गुजरात के किसी भी नेता को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा

17:19 (IST)

17:18 (IST)

17:18 (IST)

नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस पार्टी ने इतने नेता दिए. इतने प्रधानमंत्री दिए. लेकिन यह पार्टी इतना नीचे गिर सकती है. नकारात्मकता और झूठ के आधार पर चुनाव जीतने के सोच और तरीके कभी सफल नहीं हुए. जब गुजरात में चुनाव आता है तो उन्हें बुखार जरा ज्यादा आता है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने क्या व्यवहार किया, मैं उसे दोहराना नहीं चाहता. पटेल की बेटी के साथ भी इस पार्टी ने क्या बर्ताव किया यह इतिहास जानता है. मोरारजी देसाई के साथ भी इस परिवार ने यही किया. देसाई भाई को नेस्तानाबूत करने के लिए यह परिवार पूरी तरह जुट गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार अपने गृह राज्य गुजरात आ रहे हैं, जहां वे गांधीनगर के पास एक गांव में सात लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन' को संबोधित करेंगे. जिसका आयोजन बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के समाप्त होने के मौके पर कर रही है.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘दशकों तक बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे.’


मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि दो गुजरात गौरव यात्राओं से जनशक्ति का जोश सामने आया और विकास व सुशासन की राजनीति में गुजरात का दृढ़ विकास झलका है.

15 दिन चली गुजरात गौरव यात्रा

वघानी ने कहा कि 15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत एक अक्टूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई और यह गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी.

उन्होंने कहा, ‘सोमवार को प्रधानमंत्री भट गांव में गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं का मागर्दशन करेंगे.’ उन्होंने बताया कि इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता मौजूद रहेंगे .

पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. उन्होंने 8 अक्टूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोडशो भी किया था.

गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.