view all

विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री मोदी का हमला: 'जो भ्रष्ट है उसको ही मोदी से कष्ट है'

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच एजेंसियों और कोर्ट को धमकाने के कम्पटीशन में जुटे हुए है

FP Staff

अपडेट- 17 करोड़ लोग यानी दुनिया के कई देशों की जनसंख्या के बराबर लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं लेकिन अभी भी स्वच्छता के उनके मानदंडों में जरा सी भी नरमी नहीं आई है. आज इसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है.

अपडेट- केंद्र सरकार देश में बड़े अस्पतालों का नेटवर्क किस तेजी से बिछा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 21 AIIMS देश में या तो काम कर रहे हैं या फिर निर्माण का कार्य चल रहा है. इनमें से 14 AIIMS पर काम 2014 के बाद शुरु हुआ है: पीएम मोदी

अपडेट- पीएम मोदी ने कहा, 'स्वच्छता का सीधा सरोकार स्वास्थ्य से है. जिसका फायदा गरीबों को मिलता है. हाल ही में WHO की रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि स्वच्छ भारत के कारण तीन लाख लोगों की जान बच रही है.'

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आजादी के लगभग 70 वर्षों में स्वच्छता का जो दायरा करीब 40 प्रतिशत था, वो आज 98 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. साढ़े चार सालों में 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स बनाए जा चुके हैं. 600 जिलों के साढ़े पांच लाख गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है.

अपडेट- मुद्रा योजना में 15 करोड़ ऋणों में से लगभग 75 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को मिले हैं. ‘दीन दयाल अंत्योदय योजना’ के तहत लगभग 6 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं: पीएम मोदी

अपडेट- कोई भी मानव इतिहास की जड़ों से कटकर इतिहास बना नहीं सकता, इतिहास वही बना सकते हैं जो इतिहास की जड़ों से रस-कस लेकर फलते- फूलते हैं: पीएम मोदी

अपडेट- बेटियों पर बलात्कार जैसे अत्याचार करने वालों को फांसी तक की सज़ा का प्रावधान भी हमारी सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उसमें भी महिलाओं के नाम घर की रजिस्ट्री हो, इसे प्राथमिकता दी जा रही है: प्रधानमंत्री मोदी

अपडेट- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से बच्चियों की जनसंख्या में सुधार आया है, उज्जवला योजना से बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है, राष्ट्रीय पोषण अभियान और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से प्रसूता माताओं के जीवन पर आने वाला खतरा कम हुआ है: पीएम मोदी

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई योजनाओं का अनावरण भी किया है. उन्होंने कहा, 'ये तमाम प्रोजेक्ट हरियाणावासियों के जीवन को स्वस्थ और सुगम बनाने वाले हैं. साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले हैं.

अपडोट- आज स्वच्छ भारत अभियान का अनुकरण दुनिया के दूसरे देश भी कर रहे हैं. ये आपके संकल्प और समर्पण की शक्ति है: पीएम मोदी

अपडेट- कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था. तब अनैतिकता को साफ करने का अभियान हुआ था. आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं: पीएम मोदी

आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर हैं . वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संबोधन कर रहे हैं.