view all

हिंदू जेल जाए तो उसके परिवार की किसी को चिंता नहीं: PM मोदी

हिन्दू दो शादी करे वो जेल चला जाए उसके लिए सजा हो तब आपको विचार नहीं आया कि उसके परिवार के लोग क्या खाएंगे? : मोदी

FP Staff

राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा मे कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जम कर हमला किया. मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ट्रिपल तलाक के विरोध में दिए जाने वाले तर्क का जिक्र करते हुए कहा 'जो लोग लॉजिक दे रहे हैं कि इकलौता बेटा है, 30 साल का है, बूढ़े मां-बाप हैं, अब उसको जेल जाने का कानून क्यों बनाया? बूढ़े मां-बाप क्या खाएंगे? हिन्दू दो शादी करे वो जेल चला जाए उसके लिए सजा हो तब आपको विचार नहीं आया कि उसके परिवार के लोग क्या खाएंगे?'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने में देरी करने का भी दोषी ठहराया. मोदी ने कहा 'आप किस बात का उपहास करते हो, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, सर्जिकल स्ट्राइक, योग दिवस. आप उपहास करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन आप ओबीसी आयोग के बिल को क्यों अवरुद्ध कर रहे हैं? आप ट्रिपल तलाक विधेयक को क्यों अवरुद्ध कर रहे हैं? क्या आप ओबीसी समुदाय के प्रति संवेदनशील नहीं हैं?'

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने की अपनी इच्छा पर भी राज्य विधानसभाओं से रचनात्मक चर्चा का निवेदन किया. उन्होंने सरकार के नए हेल्थकेयर कार्यक्रम आयुष्मान भारत के लिए भी सभी दलों से सुझाव मांगे.