view all

हनुमान की तस्वीर बनाने वाले करण आचार्य के बहाने कांग्रेस पर PM का वार

पीएम मोदी ने कहा 'करण आचार्य जैसे कलाकार की हनुमान जी की तस्वीर को भी विवादों में घसीट दिया और कांग्रेस का जो ecosystem है, वो पूरी तरह उसको बदनाम करने में लग गया'

FP Staff

हाल ही में हनुमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बल्कि ना सिर्फ सोशल मीडिया पर गाड़ियों के पीछ भी आपको यह तस्वीर लगी हुई मिल जाएगी.

यह तस्वीर कर्नाटक निवासी करण आचार्य ने करीब 3 साल पहले बनाई थी. कर्नाटक में चुनाव भी हैं और बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार को प्रचार करने प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के मंगलौर पहुंचे तो उन्होंने अपने संबोधन में करण आचार्य का भी जिक्र किया. करण आचार्य का नाम लेकर पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


उन्होंने कहा 'करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई. उस हनुमान जी की तस्वीर की देशभर में गूंज उठी. देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है. मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे. यह करण आचार्य की कला की ताकत थी. उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी. यह मंगलौर का गर्व है.'

आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'जिनको पेट में दर्द होता है. उन्होंने करण आचार्य जैसे कलाकार की हनुमान जी की तस्वीर को भी विवादों में घसीट दिया और कांग्रेस का जो ecosystem है, वो पूरी तरह उसको बदनाम करने में लग गया. ऐसी मानसिकता वाले लोग जो करण आचार्य की कला को सहन नहीं कर सकते. उनके जेहन में लोकतंत्र होने का कोई सबूत नहीं मिल रहा. ऐसी कांग्रेस पार्टी को अब कर्नाटक में काम करने का एक दिन भी अधिकार नहीं है.'