view all

PM Narendra Modi in Agra LIVE UPDATES: जो एक-दूसरे का मुंह नही देखते थे, चौकीदार को हटाने के लिए अब एक हो रहे हैं - पीएम मोदी

आगरा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा- वो कहते हैं कि चौकीदार को पहले निकालो फिर हम लूट पाट करके गुजारा कर लेंगे

FP Staff
17:39 (IST)

हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था, बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी: पीएम मोदी

17:38 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- मोदी को न खरीद पाओगे, न डरा पाओगे, ये चौकीदार अंधेरे को पार कर चोरों को पकड़ने की ताकत रखता है

17:31 (IST)

पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, वो कहते हैं कि चौकीदार को पहले निकालो फिर हम लूट पाट करके गुजारा कर लेंगे

17:26 (IST)

राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वो शर्मनाक कांड भी भुला दिया गया, मुजफ्फरनगर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्या क्या हुआ सब भुलाने की कोशिश की जा रही है. चौकीदार को हटाने के अभियान के चलते हर एक टुकड़े और तिनके को जोड़ा जा रहा है: पीएम मोदी 

17:23 (IST)

जो लोग एक दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वो देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहें है. लेकिन ये चौकीदार बिना डरे, बिना रुके पूरी ईमानदारी से अपना काम करता रहेगा: पीएम मोदी

17:20 (IST)

अब उन ताकतों से भी सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ के लिए अफवाहों का बाज़ार गर्म करने में जुट गई हैं. गरीबों के दुश्मन सोशल मीडिया से लेकर बड़े मंचों पर अब झूठ फैलाने के काम में जुट गए हैं.समाज में बंटवारे से जिनका स्वार्थ सिद्ध होता है, उनकी हर चाल को हमें असफल करना है: पीएम मोदी

17:19 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- किसी भी वर्ग के हितों का नुकसान किए बिना, गरीबों को समता और समानता देने की एनडीए सरकार की ये पहल भविष्य के भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं देश के हर नागरिक का, संसद के सभी साथियों का, समता और समरसता की भावना को मजबूत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं

17:17 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है. आजादी के इतने दशकों के बाद गरीबी के कारण बढ़ी असमानता को स्वीकार किया गया है. सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों को 10% का आरक्षण मिले, इस तरफ एक महत्वपूर्ण बड़ा कदम उठाया गया

17:15 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- व्यापारी और ग्राहक के रिश्तों को मजबूत करने की व्‍यवस्‍था GST है.  कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, बताया जा रहा है कि अन्य करों के बाद GST एक नया टैक्स हो गया है ये झूठ है, गलत है. पहले के टैक्‍सों को खत्‍म कर दिया गया है

17:11 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- GST कोई अलग से लगाया गया टैक्स नहीं है बल्कि पहले जो आप सभी सामान पर या सेवाओं पर दर्जनों टैक्स देते थे, उनको समेटकर कम कर दिया गया है. पहले बहुत सी चीजों पर 30% से भी अधिक टैक्स लगते थे, जो कहीं दिखते नहीं थे. अब जितना टैक्स आप देते हैं उतना दिखता भी है, यही पारदर्शिता है

17:10 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, अब 59 मिनट के अंदर 1 करोड़ तक की लोन की सैद्धांतिक मंजूरी देने की सुविधा शुरू कर दी गई है

17:08 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी सरकार विकास की पंच धारा है-
बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई

17:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देशभर में बीजेपी सरकार द्वारा सस्ते इलाज की व्यवस्था की गई है. आयुष्‍मान भारत योजना को कई लोग मोदीकेयर भी कहते हैं. मोदीकेयर के तहत गरीब अपना इलाज करवा रहे हैं। इससे उन गरीबों को बहुत फायदा हुआ जो कई सालों से बीमार थे

17:02 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूरे देश में करीब-करीब 10,000 गरीब प्रतिदिन अपना ईलाज करवा रहें है

16:59 (IST)

पीएम मोदी ने आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ - सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच रहा है

16:56 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि यमुना नदी की सफाई हमारे लिए प्राथमिकता है.आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं

16:52 (IST)

पीएम मोदी ने आगरा में रैली को संबोधित करते हुए आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा, आगरा के विकास के लिए जापान से भी सहयोग मिला है

16:49 (IST)

16:48 (IST)

सोलापुर के बाद पीएम मोदी अब आगरा पहुंच चुके हैं. यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद वे अब रैली को संबोधित कर रहे हैं

12:58 (IST)

कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है.
चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है. वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूट बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा: PM

12:55 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी ? इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं, देश की जनता भी जवाब मांग रही है. 
बिचौलियों के जो भी हमदर्द हैं, उनको देश की सुरक्षा से किए गए खिलवाड़ का जवाब देना ही होगा

12:53 (IST)

मैं अखबारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था,  बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी: पीएम मोदी

12:52 (IST)

पिछले साढ़े 4 वर्षों में ही करीब 40 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे जोड़े जा चुके है, लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ की लागत से करीब 52 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

12:51 (IST)

जो सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने लगे थे, ऐसे बड़े-बड़े दिग्गजों को टैक्स चोरी से लेकर रक्षा सौदों में रिश्वतखोरी के जवाब देने पड़ रहें है: पीएम मोदी

12:51 (IST)

पीएम मोदी ने कहा चौकीदार सोता नहीं, अंधेरा होने पर भी चोरों को पकड़ता है

12:48 (IST)

पहले जो बिचौलिए मलाई खाते थे वो अब बंद हो गया है, चोरी और लूट करने वालों की दुकानों पर ताले लग गए हैं और गरीबों के हक का पैसा अब सीधा गरीबों के पास जा रहा है: पीएम मोदी

12:48 (IST)

हेलिकाॉप्टर घोटाले के बिचौलिए को विदेश से लेकर आए. मिशेल लड़ाकू विमान के सौदे का भी बिचौलिया था. मीडिया कहती है मिशेल मामा लॉबिंग कर रहा था

12:44 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली के सत्ता के गलियारे से राशन की दुकान तक बिचौलिए हटाए. बिचौलियों को हटाने की मुहिम चौकीदार ने छेड़ रखी है

12:43 (IST)

सोलापुर में  पीएम मोदी ने कहा,  हमारी सरकार शहर के गरीबों की ही नहीं बल्कि यहां के मध्यम वर्ग की भी चिंता कर रही है. निम्न आय वर्ग के लोगों के साथ मध्यम वर्ग के परिवारों को हम इस योजना के तहत लाए हैं. इसके तहत लाभार्थी को 20 वर्ष तक के होमलोन पर लगभग 6 लाख रुपए तक की बचत सुनिश्चित की गई है

12:42 (IST)

जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी तब 2004 से 2014 बीच शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए 13 लाख घर बनाने का कागजों में फैसला हुआ और इसमें से सिर्फ 8 लाख घर बनें. हमारे 4.5 साल में 70 लाख घरों को स्वीकृति दी जा चुकी है और अब तक 14 लाख घर बनकर तैयार हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी का दोपहर 3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगरा पहुंचने का कार्यक्रम है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी आगरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं.

बीजेपी के स्थानीय नेताओं को कोठी बाजार मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. पार्टी ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री के होर्डिंग लगवाए हैं. इस बीच सिविल ऐविएशन सोसाइटी के सदस्यों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें शहर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की गई है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रशासनिक सूत्रों ने सूचना दी है कि रैली के मद्देनजर चार हजार पुलिसकर्मियों, 10 आईपीएस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है.

सोलापुर में भी करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर का दौरा भी करेंगे. पीएम मोदी यहां 3,168 करोड़ रुपए मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी शहर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो के अनुसार, मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है. इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 211 पर सोलापुर-तुलजापुर-उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का उद्घाटन करेंगेय 972.50 करोड़ रुपए की यह परियोजना आईआरबी इंफ्रा को दी गई है.

चार लेन के सोलापुर-उस्मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा.

आवासीय योजना से किनको होगा फायदा

पीआईबी के अनुसार, आवासीय परियोजना से मुख्य रूप से बेघर लोगों को फायदा होगा जिनमें कचरा बीनने वाले, रिक्शाचालक, कपड़ा और बीड़ी मजदूर जैसे लोग शामिल हैं. इस परियोजना में 188.33 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत है जिसमें से 750 करोड़ रूपए केंद्र द्वारा राज्य सरकार को सहायता के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे.

मोदी महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर में एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी शुरूआत करेंगे.

इसके अलावा, मोदी सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे. इससे उजनी बांध से शहर को जलापूर्ति में सुधार होगा.

इस योजना पर एक अनुमान के अनुसार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 244 करोड़ रूपए का खर्च आएगा.

दूसरी बार सोलापुर दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अगस्त 2014 के बाद से सोलापुर के दूसरे दौरे पर आ रहे हैं. उस समय उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के महाराष्ट्र . कर्नाटक सीमा संभाग के चार लेन के सड़क मार्ग की आधारशिला रखी थी. उस समय उन्होंने 765 केवी सोलापुर .रायचूर बिजली पारेषण लाइन की भी शुरूआत की थी.