view all

प्रधानमंत्री मोदी का 25 जून से अमेरिका दौरा, 26 को ट्रंप से मिलेंगे

अमेरिकी दौरे के दौरान दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच पहली बार मुलाकात होगी

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 26 जून को आधिकारिक वार्ता करेंगे.

ट्रंप के इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर तीन बार बात हुई है, लेकिन तब से या उससे पहले उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह पहली मुलाकात होगी.


प्रधानमंत्री का आगामी अमेरिकी दौरा ट्रंप के एच1-बी वीजा जारी करने के नियमों को सख्त करने के प्रयासों और अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से हटने के मद्देनजर अहम है.

बयान में कहा गया है, 'उनकी चर्चाओं से आपसी हित के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की नई दिशा और भारत व अमेरिका के बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी के एकीकरण को मजबूती मिलेगी.'

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जून में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा किया था. उस दौरान ओबामा के साथ आधिकारिक वार्ता के अलावा पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त बैठक को भी संबोधित किया था.