view all

अपने चंपारण दौरे पर कई परियोजनाओं को पीएम करेंगे राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री का दौरा पिछले साल अप्रैल में बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारेाह के समापन के मौके पर हो रहा है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यहां ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे और कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री का दौरा पिछले साल अप्रैल में बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारेाह के समापन के मौके पर हो रहा है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कटिहार-नई दिल्ली, सप्ताह में दो बार चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, एक नई द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के विद्युतिकरण कार्य एवं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरुआत के अलावा मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री द्वारा भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से विकसित 12,000 हॉर्स पावर वाला इलेक्ट्रोलिक लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किए जाने की संभावना है.