view all

वाराणसी में मोदी: 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर होगा

वाराणसी के रोहनिया इलाके में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया.

FP Staff

अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़वाघाट जाकर संतों के साथ संवाद स्थापित किया. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

प्रधानमंत्री गढ़वाघाट से रोड शो करते हुए रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने शास्त्री चौक पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पैदल चलकर शास्त्रीजी के पैतृक निवास गए और एक घंटे करीब तक वहां रहे.


गढ़वाघाट में मोदी ने संतों के साथ समय बिताया और गौसेवा भी की. गढ़वाघाट को यादवों का शक्तिपीठ माना जाता है. हालांकि गढ़वा घाट में साउंड सिस्टम में खराबी आने के कारण वह लोगों को संबोधित नहीं कर सके.

इसके बाद वाराणसी के रोहनिया इलाके में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. यह यूपी विधानसभा चुनाव की उनकी आखिरी सभा रही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक भारत के हर परिवार के पास अपना घर होगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गांवों को मजबूत बनाना होगा. गांवों की तरक्की उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने अपने भाषण में गरीबों और गांवों को लेकर खास तवज्जो रखा.

सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में उन्होंने राज्य को बर्बाद किया है.