view all

तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी, इंडियन साइंस कांग्रेस का करेंगे उदघाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तिरुपति के दौरे पर होंगे. वे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने भी जाएंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तिरुपति के दौरे पर होंगे. वे यहां के श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. बाद में वे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने भी जाएंगे.

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार, 'मुख्य कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के श्रीनिवासा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जहां पीएम मोदी कई विशिष्ठ वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. जिनमें, नोबल प्राइज विजेता शामिल होंगे.'


इनमें अमेरिका, जापान, इज़रायल, फ्रांस और बांग्लादेश के छह नोबल प्राइज विजेता शामिल होंगे. इनके अलावा देश भर से 14 हजार विद्वान भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.

न्यूज वेबसाइट न्यूज18 इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डी नारायनयना राव के हवाले से लिखता है, 'आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सक्रिय भूमिका निभायी है, वे भी पीएम मोदी के साथ होंगे.'

एबीपी समूह का हिंदी वेबसाइट लिखता है, 'पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार तिरुपति बालाजी की शरण में होंगे. तिरुपति विश्वविद्घालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम तिरुमाला पहाड़ी पर वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.'

मोदी यहां इंडियन साइंस कांग्रेस का उदघाटन करेंगे

हिंदी समाचार वेबसाइट न्यूज रूम पोस्ट लिखता है, 'प्रधानमंत्री मोदी तीन जनवरी को भगवान बालाजी के दर्शन के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुमला पहुंचेंगे. वह दोपहर के बाद एक घंटे की तीर्थयात्रा पर आएंगे. पीएम 104 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन के लिए तिरुपति आने वाले हैं.

हिंदू न्यूज वेबसाइट वेब दुनिया लिखता है, 'तिरुमला मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्णा मूर्ति ने कहा है कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री उसी दिन नई दिल्ली लौट जाएंगे. विज्ञान कांग्रेस का आयोजन तिरुपति के वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तीन से सात जनवरी तक होगा. इसके बाद दोपहर में पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

दक्षिण से छपने वाला अंग्रेजी अखबार द हिंदू लिखता है, 'जाने माने वैज्ञानिक और सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोल्युक्यूलर बायोलॉजी के पूर्व निदेशक पी. एम. भार्गवा ने तिरुपति में होने वाले इस आयोजन इंडियन साइंस कांग्रेस और आध्यात्मिकता को एक तराजू में रखकर बर्ताव करने की मानसिकता का विरोध किया है.'

पीएम मोदी सुबह 11 बजे कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. जिसके बाद पांच दिनों तक चलने वाले इस कांग्रेस की शुरुआत होगी.