view all

पीएम मोदी: दुनिया की तरक्की में भारत की हिस्सेदारी 12.5%

वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

FP Staff
18:56 (IST)

मैं समिट में आए सभी मेहमानों का 'आज के भारत' और 'कल के भारत' में हिस्सेदार बनने का स्वागत करता हूं

18:55 (IST)

ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में भारत दुनिया को मदद करेगा

18:55 (IST)

टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए हम उत्सुक हैं, इसके लिए हमें टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत होगी

18:53 (IST)

आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने भारत की ऊंची ग्रोथ को प्रोजेक्ट किया

18:52 (IST)

दुनिया में सबसे ज्यादा इंजीनियर्स और साइंटिस्ट भारत के हैं 

18:50 (IST)

2022 तक देश के हर गरीब का अपना घर होना चाहिए, ये सपना लेकर सरकार चल रही है

18:50 (IST)

18:50 (IST)

देश डिजिटल इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ चला है

18:49 (IST)

मेक इन इंडिया की वजह से राज्यों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ी है. 'मेक इन इंडिया' ब्रांड भारत में सबसे बड़ा बनकर उभरा है

18:48 (IST)

भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा मैनुफैक्चरिंग देश. पहले हम 9वें नंबर पर हुआ करते थे 

18:47 (IST)

गुजरात सरकार की तारीफ करता हूं कि उन्होंने गुड गवर्नेंस को बल दिया. विदेशी निवेश को लाने में उन्होंने अच्छा काम किया है

18:46 (IST)

दुनिया की तरक्की में भारत की हिस्सेदारी 12.5%

18:45 (IST)

जिन देशों में मैं जाता था वहां के लीडर 50 बार 'मेक इन इंडिया' बोलते थे

18:44 (IST)

विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत ने दुनिया के दूसरे देशों को पीछे छोड़ दिया है

18:43 (IST)

भारत की ग्लोबल रैंकिंग में सुधार हो रहा है

वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.