view all

किसानों पर जुल्म कर रही यूपी सरकार : पीएम

लखीमपुर खीरी की सभा में पीएम ने बोला समाजवादी पार्टी पर बोला हमला

FP Staff

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में लखीमपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी की रैली में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य विपक्षी बहुजन समाज पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है.

मोदी ने कहा कि यूपी में कई बार एसपी-बीएसपी-कांग्रेस की सरकारें रहीं, जो काम करने के मामले में विफल साबित हुईं. अब ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए, जो काम करें.


यूपी को भ्रष्टाचार ने तबाह किया है

लखीमपुर के जीआइसी में चुनावी सभा के मंच से मोदी ने कहा, 'यूपी को भ्रष्टाचार ने तबाह किया है, बर्बाद किया है. उत्तर प्रदेश से नौजवानों का पलायन हो रहा है. अगर बीजेपी की सरकार आई तो सभी नौजवानों को उनके अपने ही जिलों में नौकरी दी जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर डॉ. लोहिया का अपमान किया है. पहले चरण के मतदान का रुख साफ-साफ बता गया कि कितने भी गठबंधन कर लीजिए, लेकिन आपके पाप धुलने वाले नहीं हैं.'

मोदी ने एक बार फिर अखिलेश यादव की चुनावी प्रचार लाइन 'काम बोलता है' पर कटाक्ष करते हुए कहा,'जेल से गैंग चलती हो, हर दिन दुष्कर्म होते हों, हत्या और दंगे होते हों, इसे आप अखिलेश जी का काम कहेंगे या एसपी के कारनामे?'

प्रधानमंत्री ने जनसमूह से कहा, 'दिल्ली में आपका एक भाई बैठा है, जो आपकी सेवा और रक्षा करना चाहता है. आप बस मौका दीजिए.'

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देश के बदलाव का चुनाव बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'अब देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है. 2017 का चुनाव बदलाव का चुनाव है. आपने कई बार एसपी की सरकार देखी है और कई बार बीएसपी की सरकार देखी. इन सभी ने प्रदेश को क्या दिया, यह किसी से भी छिपा नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'कोई भी पार्टी उत्तर प्रदेश में जरा सा भी बदलाव नहीं ला सकी. हर परीक्षा में एसपी-बीएसपी और कांग्रेस फेल हुई हैं. अब तो एसपी ने उनके साथ गठबंधन किया है, जिन्होंने देश को लूटा है. राम मनोहर लोहिया कांग्रेस के खिलाफ थे.'

प्रदेश में भाजपा को मौका देकर देखिए

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय घोर अराजकता की स्थिति में है. चारों तरफ असुरक्षा का माहौल बना है. प्रदेश में भाजपा को मौका देकर देखिए. एक महीने में कट्टा, चाकू व छुरी वाले जेल के अंदर दिखेंगे.

उन्होंने कहा, 'पहले तो मैं भी समझता था कि अखिलेश यादव युवा हैं, कुछ काम कर रहे हैं, लेकिन सब मामला बदला हुआ दिखा. युवा ही प्रदेश को सही राह नहीं दिखा सका.