view all

एक्साइज ड्यूटी के जरिए 'लूटे गए' 10 लाख करोड़ जनता पर खर्च करें पीएम: कांग्रेस

सुरजेवाला ने पीएम से कहा कि ईंधन की कीमतें कम करके आम आदमी की आर्थिक फिटनेस और दो करोड़ नौकरियां देकर युवाओं की जॉब फिटनेस दुरुस्त करिए

FP Staff

कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने को लेकर गुरुवार को सरकार पर फिर निशाना साधा और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) के नाम पर पिछले चार वर्षों में 'लूटे गए' 10 लाख करोड़ रुपए जनता को राहत देने के लिए खर्च करने की चुनौती स्वीकार करेंगे?

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ईंधन की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ने पर भी मौन हैं. उनके कैबिनेट मंत्री चेतावनी देते हैं कि अगर ईंधन की कीमतें कम हुईं तो जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च कम हो जाएगा.'


उन्होंने सवाल किया, 'क्या ईंधन की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री केंद्रीय उत्पाद शुल्क के जरिए पिछले चार साल में लूटे गए 10 लाख करोड़ रुपए का उपयोग करने की राष्ट्र की चुनौती स्वीकार करेंगे?'

सुरजेवाला ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया इस चुनौती को स्वीकार कीजिए. ईंधन की कीमतें कम करके आम आदमी की आर्थिक फिटनेस दुरुस्त करिए और दो करोड़ नौकरियां देकर युवाओं की 'जॉब फिटनेस' दुरुस्त करिए.'

केंद्रीय मंत्री और 2004 एथेंस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हाल ही में ट्विटर पर फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. राठौड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था. केंद्रीय मंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट ने एक ट्वीट किया. कोहली ने पीएम मोदी, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को भी चैलेंज किया. कोहली के चैलेंज को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्द ही वो वीडियो शेयर करेंगे.

पीएम मोदी ने जैसे ही कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने वाला ट्वीट किया उसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को कई मुद्दे पर चैलेंज स्वीकार करने की बात करने लगे. सुरजेवाला ने भी इसी के बाद पीएम मोदी को चैलेंज किया और तेल की कीमतों में कमी और एक्साइज ड्यूटी से मिले धन को खर्च करने के लिए कहा.

(इनपुट भाषा से)