view all

साहिबगंज: पीएम मोदी ने गंगा पुल समेत कई योजनाएं की आरंभ, खास बातें

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड में कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें दो हजार करोड़ से बनने वाले गंगा पुल सहित कुल चार हजार करोड़ की योजनाएं हैं.

प्रधानमंत्री ने पहाड़िया बटालियन के लिए चयनित महिला सिपाहियों को नियुक्त का पत्र बांटा.


पीएम मोदी के भाषण की खास बातें:

- मोदी ने संथाली में लोगों का अभिवादन किया.

- मोदी ने कहा, गंगा पुल बनने से बिहार और झारखंड के बीच की दूरी कम हो जाएगी.

- उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास होने से अब कोई रोक नहीं सकेगा.  उन्होंने कहा, पूरे संथाल परगना का अगर भला करना है तो गरीब से गरीब, आदिवासी, पिछड़े भाई बहन के जीवन में बदलाव लाना है तो एक ही उपाय है- विकास.

-  उन्होंने कहा गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल झारखंड को दुनिया से जोड़ेगा. यहां के लोगों के लिए विकास के नए दरवाजे खोलेगा.

मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने गुलदस्ता और झारखंड के क्रांतिकारी सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा देकर पीएम का स्वागत किया गया.