view all

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'प्रचार शास्त्री' हैं, देश का बेड़ा गर्क किया: आनंद शर्मा

शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'जब एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) को एक प्रचार शास्त्री प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से बदला गया तो देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा'

FP Staff

गुजरात के चुनावी मौसम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी वाक युद्ध में  कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला बोला है. बुधवार को आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी को 'नासमझ प्रचार शास्त्री' कहा है, जिसे अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है, उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है.

आनंद शर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, 'प्रधान मंत्री अज्ञानी हैं और इतिहास का अपमान करते हैं. वो अर्थशास्त्र के बारे में कम जानकारी रखते हैं.'


उन्होंने मोदी को मंदी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, नौकरियां जा रही हैं और कारोबार बंद हो गया है.'

शर्मा ने ट्वीट किया, 'जब एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) को एक प्रचार शास्त्री प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से बदला गया तो देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.'

उन्होंने कहा, 'यह दुख की बात है कि भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अहंकारी, अभिमानी है. साथ ही वो इतिहास, तथ्यों और जमीनी हकीकत के साथ लगातार संघर्ष करता रहा है.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'उन्होंने जानबूझकर इतिहास को गलत ठहराने और तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया है.'

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने और हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. वो यह काम ज्यादातर सोशल मीडिया वेबसाइट पर कर रहे हैं.

मंगलवार को सामने आए सबसे ताजा सर्वे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव में दो पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी सत्ता में है.