view all

पीएम मोदी ने क्यों दिया ‘जिंदगी तबाह होने वाला दिया है दंड’ ?

पीएम मोदी ने आगरा रैली में कहा कि नोटबंदी से कुछ लोगों की जिंदगी तबाह हो जाए ऐसा दंड मिला है.

Kinshuk Praval

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने नोटबंदी पर जनता को एक बार फिर ये भरोसा दिलाया कि ये फैसला गरीबों, मजदूरों और किसानों के हक में लिया गया है.

साथ ही कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंनें विरोध कर रही राजनीतिक पार्टियों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने देशवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि वो देश के गरीबों, मध्यम वर्ग, पढ़े-लिखे, ईमानदार लोगों का सर झुका कर नमन करते हैं, जो नोटबंदी में सरकार का सहयोग कर रहे हैं.


उन्‍होंने कहा, ‘देश को भ्रष्टाचारियों, कालाबाजारियों, कालेधन से मुक्त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है उसको गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का समर्थन मिला. मैंने 50 दिन मांगें हैं, मैं हैरान हूं मेरे देशवासी तकलीफ झेलने के बाद भी इस मुहिम को समर्थन दे रहे हैं. आपका ये तप बेकार नहीं जाएगा . 50  दिनों की तकलीफ से तप कर ये देश सोने की तरह बाहर निकलेगा.’

जिंदगी तबाह होने वाला दिया है दंड

पीएम मोदी ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद ‘अब लोगों को पाई-पाई का हिसाब देना पड़ रहा है. बैंकों में 5 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा हो गई है . इससे कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो जाए ऐसा दंड दिया है.’ पीएम ने कहा कि 70 साल से लोग कालेधन पर चुप थे क्योंकि उन्हें कुर्सी की चिंता थी.

चिटफंड वाले पूछ रहे हैं सवाल

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिये बिना पलटवार करते हुए कहा कि वो लोग मेरा हिसाब ले रहे हैं जिनके नेता चिटफंड के जरिये गरीबों के करोड़ों रुपए डकार गए.

मायावती पर पीएम का निशाना

मायावती पर भी निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि इतनी नोटें लाओ तब एमएलए बनोगे, वो नोट गरीब, ईमानदार लोगों के थे.

जन-धन अकाउंट में न आने दें कालाधन

साथ ही उन्होंने लोगों को ये भी समझाया कि अपने जन-धन अकाउंट में किसी के लालच में आकर दूसरे का पैसा नहीं जमा करवाएं क्योंकि कानून इतना सख्त है कि पैसा देने वाला मुकर जाएगा लेकिन वो गरीब जिसके अकाउंट में पैसा जमा हुआ है वो फंस जाएगा.

जाली नोट का कारोबार हुआ बेकार

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद जाली नोट का कारोबार करने वालों को जोरदार झटका लगा है.

नकली नोटों की खेप से देश में आतंकवाद फैलाने और हमले कराने का काम किया जा रहा था. लेकिन इस मुहिम से करारा झटका लगा है.

जरुरत पड़ी तो लचीला रुख अपनाने को तैयार

पीएम मोदी ने कहा कि वो नोटबंदी के फैसले को लेकर लकीर के फकीर नहीं हैं. जरुरत पड़ने पर उन्होने लचीला रुख अपनाया है और आगे भी अपना सकते हैं. उन्होंने कहा कि – ‘मैंने कोई निर्णय किसी को परेशान करने के लिये नहीं लिया, देश की भावी पीढ़ी को खड़ा करने के लिये किया है.’

5 साल में 1 करोड़ गरीबों को घर

इससे पहले पीएम मोदी ने आगरा में एक बड़ी आवासीय योजना की शुरुआत की. देश के 18 राज्यों में ये योजना तत्काल लागू हो गई है. इसके तहत मार्च 2019 तक एक करोड़ पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे. साल 2022 तक देश में आजादी के के 75 साल पूरे होने तक एक करोड़ गरीबों को घर की सौगात दी जाएगी.

कानपुर रेल हादसे पर जताया शोक

कानपुर रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मोदी ने मंच पर स्वागत अभिनंदन से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिवार की हरसंभव आर्थिक मदद की जाएगी और हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी.

साल 2013 के बाद आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में पीएम मोदी की रैली हुई. साल 2013 में विजय शंखनाद रैली की थी. लेकिन इस बार रैली में रिकॉर्डतोड़ भीड़ देखने को मिली. पीएम के आगरा दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कोठी मीना बाजार को सुरक्षा के अभेद किले में तब्दील कर दिया गया था.