view all

पीएम मोदी ने बयान पर राहुल गांधी ने कहा- बहुत देर हो गई

प्रधानमंत्री ने कहा था कि 80 फीसदी गौरक्षक आपको गोरखधंधे में लिप्त मिलेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से गौरक्षकों पर बरसते हुए कहा कि गौभक्ति के नाम पर इंसानों का कत्ल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हरियाणा के बल्लभगढ़ और झारखण्ड के गिरिडीह में गौवध या बीफ खाने का आरोप लगा कर हुए हालिया हिंसा के बाद प्रधानमंत्री का यह बयान आया है.

प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है. राहुल ने ट्वीट कर इसे बहुत देर से आया बयान बताया. राहुल ने लिखा 'बहुत देर हो गई. कहने से कुछ नहीं होगा जबतक एक्शन नहीं लिया जाता'


हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी वह लगभग ग्यारह महीने पहले दिल्ली से गौरक्षा के नाम पर हत्या करने वालों को 'असामाजिक तत्व' बताया था. उस दौरान गुजरात के ऊना में गौरक्षकों द्वारा दलितों की पिटाई की गई थी.

उस बयान के बाद भी ऐसी घटनाएं जारी हैं जिसके बाद इस मुद्दे पर अब प्रधानमंत्री का यह नया बयान आया है.

तब क्या कहा था प्रधानमंत्री ने

मोदी ने 6 अगस्त, 2016 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से 'ओबामा स्टाइल' टाउनहॉल को संबोधित करते हुए कहा था, 'कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं. मुझे इस पर बहुत गुस्सा आता है.'

उन्होंने आगे कहा था, 'कुछ लोग पूरी रात असामाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं. मैं राज्य सरकारों से कहता हूं कि वे ऐसे लोगों का डोजियर बनाएं.'

उन्होंने कहा कि ऐसे गौरक्षक में से 80 फीसदी लोग गोरखधंधे में लिप्त हैं.

उन्होंने गौरक्षकों से अपील की कि अगर असली गौरक्षा करनी है तो वे गाय को प्लास्टिक खाने से बचाएं, ये बड़ी सेवा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोई स्वयंसेवा किसी को दबाने के लिए नहीं होती.