view all

गुजरात दौरा LIVE: पहले नेताओं के घर बनने की खबरें आती थीं, अब गरीबों के घर बनने की खबरें आती हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे

FP Staff
12:52 (IST)

गांवों को पक्की सड़क से जोड़ेंगे. देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें है : पीएम मोदी

12:49 (IST)

12:49 (IST)

देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है: पीएम मोदी

12:49 (IST)

12:48 (IST)

पहले भी सरकारें रहीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे. मैंने कई दिन आदिवासी इलाकों में गुजारे हैं. जह मैं मुख्यमंत्री बना तो देखा आदिवासी इलाकों में पानी की टंकी तो है, पर पानी नहीं है. इन गांवों में पानी देने का सौभाग्य भी मुझे मिला: पीएम मोदी

12:45 (IST)

ये हफ्ता हमारे लिए काफी पीड़ा भरा रहा. अटल जी नहीं रहे. हम अटल जी के सपने को पूरा करेंगे: पीएम मोदी

12:44 (IST)

गरीब के घर बिजली पहुंचना बहुत मुश्किल होता था. आज उजाला योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाई जा रही है. एक-डेढ़ साल में देश में कोई भी घर ऐसा नहीं होगा, जहां बिजली न हो: प्रधानमंत्री

12:43 (IST)

दिल्ली से निकला एक रुपया गरीब के घर पहुंच रहा है. अब बेइमानी बंद हो गई है. हमने सरकारी ठेकेदारों पर नहीं, परिवार पर भरोसा किया है. इस सरकार में हिम्मत है और मैं पूरे विश्वास के साथ किसी से भी पूछ सकता हूं कि आपको किसी को रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी: पीएम मोदी

12:40 (IST)

पहले नेताओं के घर बनने की खबर आती थी. अब खबरें आती हैं गरीबों के घर बन रहे हैं: प्रधानमंत्री

12:39 (IST)

गुजरात के लोगों ने मेरी परवरिश की है. आपने मुझे बड़ा बनाया है. मैं सपने समयबद्ध तरीके से पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं: वलसाड में पीएम मोदी पीएम मोदी

11:56 (IST)

गुजरात: वलसाड में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभर्थियों को सर्टिफिकेट्स बांटे.

11:54 (IST)

गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी वलसाड में जनसभा को संबोधित करेंगे.

10:40 (IST)

पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर सूरत पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृहप्रवेश के आयोजन में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. यहां वो वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री का जूनागढ़ में भी कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करने का कार्यक्रम है. वे गांधीनगर में गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.


मोदी का गांधीनगर में राजभवन में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के एक न्यासी हैं.

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुजरात में एक लाख से अधिक मकान तैयार हो गए हैं. इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी 26 जिलों में सामूहिक गृह प्रवेश का उत्सव मनाएंगे.

वलसाड के कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी जुटेंगे. शेष जिलों के लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों के तहत चुने गए लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और रोजगार पत्र सौपेंगे. इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल है. वह महिला बैंक कोरेस्पांडेंट को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे.

प्रधानमंत्री जूनागढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें एक सरकारी अस्पताल, जूनागढ़ नगर निगम की 13 परियोजनाओं और खोखर्दा में एक दुग्ध संवर्द्धन संयंत्र का उद्घाटन शामिल है. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

गांधीनगर राजभवन में श्रीसोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में मोदी समेत सभी सात न्यासी हिस्सा लेंगे. इस ट्रस्ट के अन्य न्यासियों में केशुभाई पटेल, लालकृष्ण आडवाणी, हर्षवर्द्धन नेवतिया, जे डी परमार शामिल हैं.

( एजेंसी इनपुट के साथ )