view all

जीएसटी के पास होने पर पीएम मोदी ने कहा- नया साल, नया कानून, नया भारत!

बुधवार को जीएसटी बिल संसद में पास हो गया, 1 जुलाई से हो सकता है लागू

FP Staff

बुधवार को जीएसटी बिल संसद में पास हो गया और इसके साथ ही सरकार इसे 1 जुलाई से लागू करवाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और आगे बढ़ गई. विपक्ष की आपत्तियों और मतभेदों पर एक लंबी बहस के बाद आखिर यह ऐतेहासिक बिल पास हो गया.

इस ऐतेहासिक बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूरे देश को बधाई दी और कहा, "नया साल, नया कानून, नया भारत!"


जीएसटी बिल का रास्ता आसान नहीं था, इसकी बहस के दौरान विपक्षी दल के रूप में भाजपा पर जीएसटी का मार्ग बाधित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने आज कहा कि इस महत्वपूर्ण कर सुधार में सात, आठ वर्ष की देरी के कारण 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

लोकसभा में जीएसटी संबंधी विधेयकों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सदस्य एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि राजग सरकार इसे क्रांतिकारी कर सुधार पहल बता रही है, लेकिन यह कोई ‘गेम चेंजर’ नहीं बल्कि आगे की ओर एक छोटा सा कदम भर है.

लोकसभा में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के फायदे गिनवाते कहा कि इसके आने से लोगों को अलग-अलग तरह के टैक्स चुकाने से मुक्ति मिल जाएगी और जनता को इसकी जगह सिर्फ़ एक टैक्स देना होगा.

सात घंटे लंबी चली इस बहस के बाद आखिर लोकसभा ने जीएसटी बिल को पारित कर दिया और एक देश, एक कर का रास्ता आसान हो गया.

(साभार: न्यूज़18)