view all

मोदी सबसे लोकप्रिय नेता, आसपास भी नहीं राहुल-केजरीवाल

एक अमेरिकी थिंक टैंक के सर्वे की माने तो पीएम मोदी भारतीय राजनीति में अब भी सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब भी बरकरार है. एक अमेरिकी थिंक टैंक के सर्वे की माने तो पीएम मोदी भारतीय राजनीति में अब भी सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं. यह सर्वे थिंक टैंक ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ ने किया है. सर्वे में भारत में करीब 2,464 लोगों को शामिल किया गया था.

सर्वे इस साल 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच कराया गया था. जिसमें सामने आया है कि 88 प्रतिशत के आंकड़े के साथ पीएम मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (58 प्रतिशत) से 30 और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (57 प्रतिशत) से 31 अंक आगे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (39 प्रतिशत) पर 49 अंकों की बढ़त मिली हुई है.


प्यू ने कहा कि जनता द्वारा मोदी का सकारात्मक आकलन भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती संतुष्टि से प्रेरित है. हर दस में से आठ लोगों ने कहा कि आर्थिक दशाएं अच्छी हैं. ऐसा महसूस करने वाले लोगों में 2014 के चुनाव के ठीक पहले से 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें कहा गया कि अर्थव्यवस्था को बहुत अच्छा (30 प्रतिशत) बताने वाले वयस्कों के आंकड़े में पिछले तीन साल में तीन गुनी वृद्धि हुई है.

प्यू ने कहा कि कुल मिलाकर हर दस में से सात भारतीय देश में चल रही चीजों को लेकर संतुष्ट हैं. भारत की दिशा को लेकर सकरात्मक आंकलन में 2014 से करीब दोगुनी वृद्धि हुई है.