view all

LIVE पीएम मोदी: 'सौभाग्य योजना' मिटाएगी गरीबों की जिंदगी से अंधेरा

बैठक में देश की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक हालात पर चर्चा होगी. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी के आंकड़ें और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी सरकार का रुख साफ करेंगे

FP Staff
20:12 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में पॉवर सेक्टर पर ठीक से ध्यान नहीं दिया था.

20:11 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि LED बल्बों के वितरण से बिजली के बिलों और खर्चों में कमी आई है.

20:09 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि कोयला के उत्पादन में पिछली सरकार के पांच साल की तुलना में पिछले 3 सालों में डेढ़ गुना अधिक उत्पादन हुआ है.

20:08 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य तेल के आयात में 10 फीसदी की कमी करना है. हम क्रूड आयल के आयात में 1 ट्रिलियन डॉलर खर्च करते हैं जो हमारी बजट का तीन गुना है.

20:06 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि बिजली का उत्पादन लक्ष्य से 12 फीसदी से अधिक हुआ है. 

20:05 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हमने LED बल्बों, पंखों का वितरण किया है.

20:04 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि सहज, सुलभ और सुरक्षित बिजली पहुँचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है.

20:03 (IST)

केंद्र ने राज्यों को बिजली के वितरण में 22 हजार करोड़ रुपए दिए गये है. पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में नासा ने एक तस्वीर ली थी जिसमें भारत जगमगा रहा था. 

20:01 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि 6900 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है. 

19:59 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि उदय योजना के तहत बिजली का वितरण बेहतर किया गया है 

19:59 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हम वन नेशन, वन ग्रिड और वन चार्ज की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं 

19:57 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार क्लीन एनर्जी की दिशा में आगे बढ़ रही है. रिन्यूवल एनर्जी की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात देश का ऐसा पहला राज्य था जिसने पहली सोलर नीति बनाई थी. आज देश ने सोलर एनर्जी के तहत 2.5 रुपए में बिजली दे रहा है. 

19:54 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जिस कोयले के आवंटन में करोड़ों के घोटाले हुए थे, उसके आवंटन में हमने पारदर्शी नीति बनाई है 

19:53 (IST)

शक्ति के नाम से नयी कोयला नीति बनाई गयी है 

19:52 (IST)

सरकार ने 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने की ठानी थी. जहां आजादी के बाद अब तक रोशनी नहीं थी. अब सिर्फ 3000 गांव है जहां बिजली नहीं है. हमने 1000 दिनों में यह करने का वादा किया था. बाकी के 3000 गांवों में भी हम जल्द ही बिजली पहुंचाएंगे
यह योजना पिछले 3 साल में किए कार्यों के वजह से ही यह मुमकिन हो पाया गहै
कुछ साल पहले टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज आती थी कि देश  में कोयला खत्म हो रहा है. क्या अब कोई ऐसी खबर आती है क्या कि देश में बिजली के लिए कोयला नहीं है

19:51 (IST)

देश बिजली संकट को पीछे छोड़कर बिजली सरप्लस की ओर बढ़ रहा है. देश में बिजली के लिए 4 तरीके के उपाय किये जा रहे हैं- प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और कनेक्शन 

19:50 (IST)

सरकार ने 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने की ठानी थी. जहां आजादी के बाद अब तक रोशनी नहीं थी. अब सिर्फ 3000 गांव है जहां बिजली नहीं है. हमने 1000 दिनों में यह करने का वादा किया था. बाकी के 3000 गांवों में भी हम जल्द ही बिजली पहुंचाएंगे

19:49 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि किसी गरीब पर बिजली के खर्च का बोझ नहीं डाला जाएगा.

न्यू इण्डिया के हर घर में बिजली होगी. सौभाग्य योजना देश में उर्जा क्रांति का भी प्रतीक है 

19:47 (IST)

मने बचपन में कैस्टर ऑयल के दिए से पढ़ाई की.
4 करोड़ परिवारों का क्या होता होगा.
घर की महिलाओं को अंधेरे में खाना बनाना पड़ता है.
इसलिए उनपर शाम से पहले खाना बनाने का दबाव होता है.
अंधेरे में बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है
ऐसा लगता है महिलाएं घर में बंद हो गई हैं.
बिना बिजली वाले घरों में जब बिजली का कनेक्शन पहुंचेगा तभी उनका सौभाग्या होगा
दूर दराज के हर घर को बिजली से जोड़ने का संकल्प करते हैं
बिजली के कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
सरकार घर पर आकर बिजली देगी
उसे मुखिया या अधिकारी के यहां चक्कर नहीं काटना होगा
16 हजार करोड़ का खर्च आएगा. लेकिन इसका बोझ गरीब पर नहीं डाला जाएगा

19:44 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जब बिना बिजली वाले घरों में बिजली पहुंचेगी तभी उनके सौभाग्य का उदय होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हर घर में बिजली पहुँचाने का संकल्प लेते हैं.

19:43 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि बचपन में उन्होंने कैस्टर आयल के दीये में पढ़ाई की है

19:42 (IST)

पीएम मोदी ने बल्ब के आविष्कारक थामस  एडिसन को याद किया 

19:41 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश के 4 करोड़ घरों में आज भी बिजली नहीं है. वे आज भी 18 वीं जैसे हालात में जी रहे 

19:40 (IST)

पीएम मोदी ने सहज बिजली हर घर योजना का औपचारिक ऐलान किया. 

19:39 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने कभी क्या यह सोचा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से उड़ेगा

19:38 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि जो 30 करोड़ लोगों के खाते खुलवाएगी. 15 करोड़ गरीबों का बीमा करवाएगी 

19:37 (IST)

पीएम मोदी ने ONGC के भवन के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया.

19:35 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्कंदमाता की पूजा की जा रही है. स्कंदमाता सौर मंडल की देवी मानी जाती हैं. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है. 

19:34 (IST)

पीएम मोदी ने ONGC के कार्यक्रम में बोलना शुरू किया.

19:18 (IST)

आरके सिंह ने कहा कि अब मोबाइल से बिजली रिचार्ज किया जा सकेगा #saubhagyayojana

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से बैठक की शुरुआत होगी. इसके बाद पीएम मोदी का भी भाषण होगा.

बैठक में देश की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक हालात पर चर्चा होगी. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी के आंकड़ें और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी सरकार का रुख साफ करेंगे. विपक्ष इन मुद्दों पर लगातार सरकार पर हमलावर है. पीएम मोदी सरकार की सफलता के आंकड़ें भी पेश कर सकते हैं.


खास बात ये है कि इस बैठक में पहले बीजेपी के पदाधिकारी हिस्सा लेते थे. लेकिन इस बार पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी शामिल होने जा रहे हैं.  बैठक में देश भर से पार्टी के सभी 281 लोकसभा सदस्य, 57 राज्यसभा सदस्य, 1400 के करीब विधायक और विधानपार्षद और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महामंत्री हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि करीब 2200 नेता इसमें शामिल होंगे.

बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे को भी राजनीतिक प्रस्ताव में शामिल किए जाने की संभावना है. वहीं आर्थिक प्रस्ताव में जीएसटी से आए बदलाव और नोटबंदी से बदली परिस्थितियों का जिक्र हो सकता है.

बीजेपी और केंद्र सरकार इस साल पंडित दीनदयाल जन्मशती वर्ष के रूप में भी मना रही है. 25 सितंबर यानी आज ही पंडित दीनदयाल का जन्मदिन भी है लिहाजा कार्यक्रम के दौरान साल भर में हुए कार्यक्रमों और पार्टी के विस्तारक कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

इसके पहले रविवार को हुई बैठक में बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए 4100 राज्य विधानसभा सीटों पर पार्टी के चार लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सरकार की विभिन्न विकास पहलों को लोगों के साथ साझा किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी आगे बढाने का फैसला किया गया. महासचिव विनय सहस्रबुद्धे ने शाह के देशव्यापी दौरे का ब्यौरा भी बैठक में साझा किया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने 50 हजार किलोमीटर की यात्रा की और बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए 18 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद किया.