view all

'प्रायश्चित' करना शुरू कर दें पीएम मोदी और शाह: आनंद शर्मा

इससे पहले भी शर्मा ने पीएम मोदी को 'प्रधान प्रचार मंत्री' कहते हुए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि मोदी 'सपनों के सौदागर' हैं

FP Staff

जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव में वोटिंग के दिन करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी और अमित शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 'पीएम मोदी और अमित शाह को लोगों को धोखा देने के पाप के लिए 'प्रायश्चित' करना शुरू कर देना. मोदीजी को पीएम की तरह व्यवहार करना चाहिए. उन्हें अपने आपको एक पीएम की पेश करना चाहिए.'

इससे पहले आनंद शर्मा पीएम मोदी के बयानों पर पहले भी पलटवार कर चुके हैं. 4 मई को राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में सेना को नहीं घसीटना चाहिए. शर्मा ने पीएम मोदी को 'प्रधान प्रचार मंत्री' कहते हुए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि मोदी 'सपनों के सौदागर' हैं.