view all

लोकसभा में 15 मिनट खड़े नहीं हो पाएंगे प्रधानमंत्री: राहुल

चाहे वह राफेल का मामला हो, चाहे नीरव मोदी का प्रधानमंत्री लोकसभा में खड़े नहीं हो पाएंगे

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को तंज किया कि राफेल सौदे और नीरव मोदी मामलों पर लोकसभा में 15 मिनट का भाषण देने का उनके पास समय नहीं है और अगर ऐसा हुआ भी तो वह सदन में खड़े नहीं हो पाएंगे.

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आए राहुल ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘चाहे वह राफेल का मामला हो, चाहे नीरव मोदी का प्रधानमंत्री लोकसभा में खड़े नहीं हो पाएंगे. प्रधानमंत्री पूरे देश का चक्कर काट रहे हैं मगर लोकसभा में 15 मिनट हमें भाषण देने का समय नहीं है उनके पास. अगर वह 15 मिनट समय दे दें, तो लोकसभा में खड़े नहीं हो पाएंगे.’


उन्होंने आरोप लगाया, ‘नीरव मोदी देश के लोगों का पैसा लेकर भाग गया लेकिन प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं कहते. मोदी जी ने नोटबंदी करके आपकी जेब से 500 और हजार के नोट निकाले और नीरव की जेब में डाल दिए, राफेल में सीधी चोरी की, अपने एक उद्योगपति मित्र को 45 हजार करोड़ रुपए दे दिए, रोजगार छीना, मगर उस पर प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं कहते. नीरव मोदी को नीरव कहकर पुकारते हैं. मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं. यह सचाई है.’

राहुल ने एक सवाल पर कहा कि मोदी ने कहा था कि जनता के अच्छे दिन आएंगे. सच्चाई क्या निकली कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे 15 लोगों के अच्छे दिन आ गए और जनता, किसान, मजदूर और गरीबों के बुरे दिन शुरू हो गए.