view all

पीयूष गोयल पर लोन डिफॉल्ट के आरोप, राहुल गांधी ने कहा शिरडी का चमत्कार

पीयूष गोयल के खिलाफ हमला बोलते हुए राहुल ने जय शाह, शौर्य डोभाल और नीरव मोदी पर भी निशाना साधा

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. गोयल पर 650 करोड़ रुपए की लोन डिफॉल्टर कंपनी के साथ संबंध होने के आरोप हैं. राहुल ने इसके साथ #piyushghotala का ट्वीट किया. राहुल ने इस ट्वीट में अमित शाह के बेटे जय शाह, अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल औऱ नीरव मोदी पर भी निशाना साधा है.

राहुल ने शाह-जादा के दिलचस्प किस्से, शॉर्य-गाथा और छोटे मोदी के बड़े कारनामे के बहाने इन सब को आड़े हाथों लिया है. राहुल ने शिरडी इंडस्ट्रीज़ को लोन डिफॉल्टर होने की खबर का हवाला देते हूए ये ट्वीट किया है. न्यूज़ वेबसाइट द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीयुष गोयल के चेयरमैन (2008-2010) रहते हुए शिरडी इंडस्ट्रीज़ के 650 करोड़ के लोन डिफॉल्ट हुए.