view all

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम: विपक्ष का प्रदर्शन तेज, TDP कार्यकर्ता ने स्कूटर में लगाई आग

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है

FP Staff

पिछले 9 दिनों से देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे का इजाफा हुआ, जब कि डीजल की कीमतों में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत अब 76.87 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 68.06 प्रति लीटर तक पहुंच गई है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा है कि पिछले 9 दिनों में डीजल के दाम 2.15 रुपए बढ़ चुके हैं. पेट्रोल के दाम पिछले 9 दिनों में 2.24 रुपए बढ़ें हैं. ये ऐसा मालूम पड़ रहा है मानो पेट्रोल और डीजल दोनों ही कर्नाटक चुनाव के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे थे.


आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के कार्यकर्ता ने अपने स्कूटर में आग लगाकर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया.

कानपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिलक हॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. शहर में डीजल के दाम 67.99 रुपए और पेट्रोल के दाम 77.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.