view all

पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का नहीं होने वाला कोई गठबंधन:अल्ताफ बुखारी

पीडीपी के वरिष्ठ नेता ने कुछ दिनों पूर्व ही अपने बयान में कहा था कि नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों को एकसाथ आकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करना चाहिए

FP Staff

पीडीपी के वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को बीते दिनों दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का कोई गठबंधन नहीं होने वाला. मैंने तो बस उनके सवालों को जवाब दिया था. उन्होंने मुझसे अपने सुझाव पर जवाब मांगा, तो मैंने दे दिया. जम्मू-कश्मीर के नागरिक होने के नाते मुझे उनका सुझाव सही लगा था.

श्रीनगर में बीते बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पीडीपी के वरिष्ठ नेता ने अपने बयान में कहा था कि नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों को एकसाथ आकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करना चाहिए. राज्य की पहचान खतरे में है. ऐसे में आने वाले चुनावों में दोनों ही पार्टियों को साथ मिलकर लड़ना चाहिए.

बाद में बुखारी के बयान के आदार पर हर जगह पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ आने की अफवाहें उड़ने लगी. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और विधायक मियां अल्ताफ ने भी बुखारी की राय विचार योग्य बताई है.