view all

लालू की महारैली: अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर ट्विटर पर फंसे

लालू यादव ने गांधी मैदान में रैली की एक तस्वीर शेयर की और भीड़ 25 लाख बताई

FP Staff

पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आह्वान पर 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली हुई. लाखों की संख्या में न सिर्फ बिहार से बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग जुटे. पूरा लालू परिवार मंच पर रहा. इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, बाबू लाल मरांडी, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, डी राजा भी मंच पर रहे.

लालू प्रसाद यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रैली की पल-पल की जानकारी दी.  लेकिन एक अपडेट लालू को भारी पड़ा. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने एक फोटो के जरिये इस रैली में भीड़ की तस्वीर शेयर की.


इस तस्वीर के ज़रिये लालू यादव ने रैली को सफल करार देते हुए कहा- 'लालू यादव के आगे कोई चेहरा खड़ा नहीं होता. आईये और गिनती कीजिए यहां गांधी मैदान में.' लेकिन रैली में भीड़ की तस्वीर को लेकर लालू से सवाल किये जाने लगे. यूजर्स इसे फोटोशॉप का कमाल बताने लगे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस रैली की तस्वीर ट्वीट की है वो लालू प्रसाद यादव के द्वारा रैली में भी़ड़ की तस्वीर के उलट है.

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी रैली की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- लालू के मुताबिक रैली में 25 लाख लोग शामिल हुए थे.

नरेश झा लिखते हैं- लालू यादव ने यहां भी घोटाला कर दिया.