view all

बिहार में बीजेपी सांसदों-विधायकों की मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला

कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों और सासंदों को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दे सकती है

FP Staff

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. तीसरे दिन भी बीजेपी एक बैठक करने जा रही है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में विधानमंडल दल के सभी सदस्यों के साथ बिहार से आने वाले बीजेपी के सांसदों की बैठक की जा रही है. इस बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी संबोधित करेंगे.


बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इसे संगठनात्मक मीटिंग कहा जा रहा है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कोर कमिटी की बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई.

सूत्रों ने बताया कि रविवार की बैठक में बीजेपी के सभी सांसद और विधायकों को किसी भी राजनीतिक परिस्थिति में तैयार रहने को कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने विधायकों और सासंदों को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दे सकती है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी