view all

संसद मॉनसून सत्र LIVE: एससी/एसटी ऐक्ट पर जल्द से जल्द ऑर्डिनेंस आना चाहिए- कांग्रेस

संसद के मॉनसून सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही कुछ ही देर में शुरू होनी है. लेकिन इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है

FP Staff
14:33 (IST)

13:57 (IST)

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष से ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाले कांस्टीट्यूशनल बिल​ का समर्थन करने को कहा है. 

13:53 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

12:41 (IST)

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि एससी/एसटी ऐक्ट पर जल्द से जल्द ऑर्डिनेंस आना चाहिए. इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी कैबिनेट ने कल ही इस बिल को मंजूरी दे दी थी. हम संसद के इसी सत्र में बिल को पास कराना चाहते हैं.


 

11:32 (IST)

हमने संसद में चर्चा की, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, राष्ट्रपति से मुलाकात की, अब हम सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक आंध्र प्रदेश को न्याय नहीं मिल जाता: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला

11:28 (IST)

जे पी नड्डा पेश करेंगे नेशनल मेडिकल कमीशन बिल, 2017.

11:26 (IST)

एनआरसी ड्राफ्ट को लेकर लोकसभा में हंगामा

11:24 (IST)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

11:23 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों के साथ विश्वासघात हुआ है. सुषमा स्वराज ने चीन के दबाव के आगे घुटने टेके.

11:20 (IST)

विपक्षी दलों ने वेंकैया नायडू को खत लिखकर निराशा जताई है कि उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

10:37 (IST)

राज्यसभा में आज इन बिलों पर हो सकती है चर्चा

10:36 (IST)

आज इन बिलों पर हो सकती है लोकसभा में चर्चा

10:36 (IST)

10:35 (IST)

न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्रीय कैबिनेट ने एलजेपी और दलित संगठनों द्वारा तय की गई समयसीमा के बीच मॉनसून सत्र के दौरान SC/ST ऐक्ट में संशोधन के लिए बिल लाने को मंजूरी दी है.

संसद के मॉनसून सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही कुछ ही देर में शुरू होनी है. लेकिन इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी लोकसभा सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा है. गुरुवार को भी एनआरसी ड्राफ्ट मुद्दे को लेकर हंगामा जारी रहने की पूरी उम्मीद है.