view all

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान गिर पड़ा पाक जवान, वीडियो वायरल!

जब तक दर्शक कुछ समझ पाते तब तक वह जवान संभल गया और उसने अपनी ड्रिल पूरी की

FP Staff

पंजाब के फिरोज़पुर स्थित हुसैनीवाला बॉर्डर पर भी वाघा-अटारी बॉर्डर की तरह नियमित रूप से शाम के वक्त भारत और पाकिस्तान के जवान बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करते हैं. इस सेरेमनी में रोजाना दोनों ही तरफ के सैकड़ों लोग शरीक होते हैं. ये लोग अपने-अपने जवानों की हौसला अफजाई करते हैं और नारे लगाते हैं.

इसी सेरेमनी में दोनों देश के जवान एक दूसरे के प्रति क्रोध का प्रदर्शन भी करते हैं. इसी क्रोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी जवान ड्रिल के दौरान अचानक गिर पड़ता है.


बताया जा रहा है कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में होने वाले क्रोध प्रदर्शन के दौरान एक जवान गर्मी के कारण गश खाकर गिरने लगा. हालांकि जब तक दर्शक कुछ समझ पाते तब तक वह जवान संभल गया और उसने अपनी ड्रिल पूरी की.

लेकिन वहां मौजूद लोग ये देखकर हंसने लगे और तालियां बजाने लगे. कुछ दर्शकों ने ये पल अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो कब का है न्यूज18 हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी