view all

पाक चुनावों पर बोले आरके सिंह- इमरान खान की मदद कर रही मिलिट्री

आरके सिंह ने पाकिस्तान के चुनावी नतीजों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को मिली बढ़त पर निशाना साधा है.

FP Staff

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पाकिस्तान के चुनावी नतीजों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को मिली बढ़त पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मिलिट्री शुरुआत से ही इमरान की मदद कर रही है. यह बिल्कुल भी नया नहीं है. इमरान खान हमेशा से ही मिलिट्री की तरफ से उम्मीदवार रहे हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं.

आरके सिंह ने कहा कि यह धांधली थी. समीक्षक भी यही कह रहे थे, पोलिंग बूथ पर पाक मिलिट्री के लोग थे. आपने सुनिश्चित किया कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी जेल में हैं और अभियान में हिस्सा नहीं ले सकते, आपने बिलावल भुट्टो की बैठकों में गड़बड़ी की. सिंह ने कहा कि जहां तक भारत का संबंध है उन्हें पाकिस्तान के साथ कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. पाक प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. मिलिट्री ही वहां नीतियां बनाती है, इसलिए नीतियां पहले की तरह ही रहेंगी.