view all

तो क्या गांजा पीकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया!

अगर डोपिंग के आरोप की पुष्टि हो जाती है तो इस अहमद शहजाद पर लगेगा तीन महीने का बैन

FP Staff

भारत के पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर अपने खेल के साथ- साथ और भी कई वजहों से चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद अब डोपिंग को लेकर चर्चा में हैं . खबर है कि वह डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि उनके नाम की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन पाकिस्तान के लोकल अखबारों में उनका नाम खुल गया है. खबर तो यहां तक है कि गांजे का सेवन करने के कारण ही वह डोप टेस्ट में पास नहीं हो सके हैं.


अप्रैल- मई में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान यह डोप टेस्ट किया गया था. इस टूर्नामेंट में अहमद शहजाद ने खैबर पख्तूनवा टीम की ओर से हिस्सा लिया था.

इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्द्धशतक और एक शतक समेत 372 रन बनाए थे जो इस सीजन में किसा भी बल्लेबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था और उनकी टीम ने पाकिस्तान कप भी जीता था.

अहमद शहजाद  हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ दो वन डे मुकाबलों की सीरीज मे पाकिस्तान की टीम की ओर से भी खेले थे. अगर उन पर डोपिंग के आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो फिर उनपर तीन महीने की पाबंदी लग सकती है.