view all

पद्मावत विरोध: इस नुक्सान की भरपाई किसकी जेब से होगी

पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने पूरे देश में अब तोड़ फोड़ शुरू कर दी है.

FP Staff

जैसे-जैसे पद्मावत की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है वैसे ही प्रदर्शनकारियों का विरोध और आक्रात्मक रूप लेता जा रहा है. सुप्रीम ने पद्मावत को बैन करने को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारीज कर दिया है. इसके बाद करणी सेना ने पूरे देश में अब तोड़ फोड़ शुरू कर दी है.


यूपी सरकार के पद्मावत की रिलीज को समर्थन देने के बाद प्रदर्शनकारी यूपी में जमकर विरोध कर रहे हैं. ये तस्वीर मेरठ के पीवीएस मॉल की है जिस पर प्रदर्शकारियों ने पत्थरबाजी करके शीशे तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस अपनी जांच में लगी है.

करणी सेना के इस विरोध में लोगों का काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदर्शनकारी रस्तों पर वाहन जलाने पर उतारू हो चुके आए हैं.

इस विरोध का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने वजीरपुर-पटौदी रस्ते को ब्लॉक कर जमकर विरोध किया.

रस्ते ब्लॉक करने का ये सिलसिला दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी दिखा. यहां लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो : इंडियन एक्सप्रेस)

गुस्साई भीड़ का ये विरोध गुजरात में भी दिख रहा है. जहां लोग जमकर तोड़ फोड़ कर रहे है. ये तस्वीर अहमदाबाद के एक  मॉल की है जहां प्रदर्शनकारियों ने तोड़ फोड़ की.

गुरुग्राम के सोहना सड़क पर एक बस को जला कर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया.

यहां देखें वीडियो