view all

यूपी चुनाव नतीजे: बीजेपी की जीत पर चिदंबरम ने जताई गंभीर चिंता

चिदंबरम ने यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं

Bhasha

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय या महिलाओं या पिछड़े समुदायों को अलग रखकर लंबे वक्त की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ‘स्पष्ट विजेता’ के तौर उभरने का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘यह जीत भाजपा ने 403 सीटों वाले प्रदेश में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर हासिल की है, जहां 19.3 फीसदी मुस्लिम आबादी है. ऐसे में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का एक नया और भयावह अर्थ निकला है.’’


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उस परिस्थिति की कल्पना करिए जिसमें कोई एक राष्ट्रीय पार्टी किसी महिला को टिकट नहीं दे या उस हालात के बारे में सोचिए, जहां एक राष्ट्रीय पार्टी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने से इंकार कर दे.’’ उन्होंने ‘द हिंदू सेंटर फॉर पॉलिटिक्स एवं पब्लिक पॉलिसी’ की ओर आयोजित एक सेमिनार में यह बात रखी.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछता हूं कि क्या सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय या महिलाओं या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को विधानसभा चुनाव लड़ने से अलग रखकर दीर्घकालीन आर्थिक प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है?’’