view all

तमिलनाडु की सरकार पर पी चिदंबरम ने जताई चिंता

पी चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध की लहर है

Bhasha

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि तमिलनाडु में के.पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार के खिलाफ लोगों के बीच विरोध की लहर है लेकिन 12 अप्रैल को होने वाले आर के नगर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में इसका असर नहीं दिखेगा .

चिदंबरम ने शनिवार रात अपनी किताब ‘फीयरलेस इन अपोजिशन-पावर एंड अकाउंटिबलिटी’ के विमोचन के अलग संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी के 130 सदस्य ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. जबकि अभी उन्हें अपने कार्यकाल का अभी चार साल और दो महीना गुजारना है .


मीडिया घरानों पर बेलगाम कंट्रोल किया जा रहा है

तमिलनाडु की राजनीति के भविष्य पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘विधायकों को ऐहसास हो चुका है कि उन्हें साथ रहना है और एकजुट रहना है. अगर वे गिरेंगे तो सरकार गिर जाएगी.‘ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध की लहर है लेकिन जो उपचुनाव में नहीं दिखेगा.’

मीडिया को लेकर मोदी सरकार पर भी चिदंबरम ने हमला बोला. उन्होंने कहा 'मेरा यकीन मानिए, आज मीडिया घरानों के मालिकों पर व्यापक, ऑर्गेनाइज्ड तरीके से बेलगाम कंट्रोल किया जा रहा है. दिल्ली में आप किसी पत्रकार से बात कर लें, वो आपको इस बारे में बता देंगे. खबरों को दबाया जा रहा है. यह एक गंभीर समस्या है.'