view all

चेन्नई एयरपोर्ट पर चिदंबरमः135 रुपए की चाय..ओह, बहुत महंगी है

इशारों-इशारों में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है

FP Staff

कभी देश के बजट की कमान संभालनेवाले पूर्व वित्त मंत्री को 135 रुपए की चाय नागवार गुजरी. पहले ऑर्डर दिया, दाम देख चौंक पड़े. ट्वीट किया और ऑर्डर कैंसल कर दिए. वाकया चेन्नई एयरपोर्ट का है.

दरअसर रविवार की सुबह सात बजे पी चिंदंबरम चेन्नई एयरपोर्ट पर थे. यहां उन्होंने चाय का ऑर्डर दिया. दाम पता चला 135 रुपए. उन्होंने पूछा भला इतनी महंगी चाय कौन पीता है, उन्हें जवाब मिला- बहुत पीने वाले हैं. इशारों-इशारों में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.


चिदंबरम ने पूरी घटना को बताते हुए ट्वीट किया है, 'चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉफी डे में मैंने चाय मांगी, उसने गर्म पानी और टी बैग दिया, कीमत थी 135 रुपए, भयावह, मैंने लेने से इंकार कर दिया, मैं सही था या गलत?'

उन्होंने पूछा क्या मैं आउटडेटेड हो गया हूं 

उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'कॉफी यहां पर 180 रुपए में बिक रहा है, मैंने पूछा कौन खरीदता है इसे? जवाब मिला-‘कई लोग’ क्या मैं आउटडेटेड हो गया हूं.'

हवाई सफर करने वाले लोग एयरपोर्ट पर अक्सर अत्यधिक कीमतों की शिकायत करते रहते हैं. एयरपोर्ट पर बिकने वाली चाय, कॉफी और स्नैक्स बाजार की कीमत से कई गुणे अधिक होते हैं.