view all

तिरुपति के हुंडी गिनने वालों से सीखे आरबीआई: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने नोटबंदी को सबसे बड़ा झूठ कहते हुए कहा कि आरबीआई अभी तक नोटों की गिनती कर रहा है

FP Staff

कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के दूसरे दिन चिदंबरम ने नोटबंदी के दौरान बैंकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आरबीआई के अधिकारियों को तिरूपति के हुंडी जमा करने वालों के पास जाना चाहिए? वे आपसे अधिक तेजी से नोटों की गिनती करते हैं.

पूर्व वित्त मंत्री ने नोटबंदी को सबसे बड़ा झूठ कहते हुए कहा कि आरबीआई अभी तक नोटों की गिनती कर रहा है और हमें यह नहीं बता रहा है कि नोटबंदी के बाद कितने पैसे आए.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भारत के आर्थिक विकास में कांग्रेस की सरकारों के योगदान को बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में जो अभी ग्रोथ देखा जा रहा है इसकी शुरुआत 1990 के दशक में हुई जिसके बीज राजीव गांधी ने बोए थे और इसने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में गति पकड़ी. हालांकि बीजेपी और एनडीए इस पर कुछ नहीं कहेंगे लेकिन रिकॉर्ड अपने आप इसकी गवाही देते हैं.