view all

केरल में 6500 से अधिक महिलाओं ने नृत्य कर जीता गिनीज खिताब

16 मिनट की इस प्रस्तुति में 10 साल से 75 साल तक की 6582 लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया

Bhasha

21 राज्यों की 6500 से अधिक महिलाओं ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इन महिलाओं ने यह खिताब केरल का प्रसिद्ध नृत्य ‘तिरवतिराकली’ कर जीता.

सोमवार को दी गई 16 मिनट की इस प्रस्तुति में 10 साल से 75 साल तक की 6582 लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया.


अब तक का सबसे बड़ा तिरवतिराकली

इसे अब तक का सबसे बड़ा ‘तिरवतिराकली’ बताया जा रहा है.

कार्पोरेट घराने किटेक्स के सीएसआर विंग ट्वेंटी20 ने चवारा सांस्कृतिक केंद्र और परवेन्दु स्कूल ऑफ तिरवतीरा के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिषि नाथ ने ट्वेंटी20 के अध्यक्ष और मुख्य समन्वयक साबू जेकब को प्रमाणपत्र देते हुए कहा ‘दुनिया के सबसे बड़े तिरूवतीरा का रिकॉर्ड ट्वेंटी20 किजाक्कमबलम के नाम है.’