view all

MP: आनंदीबेन पटेल राज्यपाल पद की लेंगी शपथ

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता मंगलवार सुबह राजभवन में एक समारोह में पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे

Bhasha

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मंगलवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता मंगलवार सुबह राजभवन में एक समारोह में पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे.


इस बीच, राजभवन की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पटेल ने अहमदाबाद से चार्टड बस से सड़क मार्ग से भोपाल पहुंचने का फैसला लिया है.

भोपाल आने के दौरान सोमवार को उन्होंने उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना की. वह गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का स्थान लेंगी, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पद अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

हाल में हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव के दौरान जब आनंदी बेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था तभी से उन्‍हें कोई और पद दिए जाने की सुगबुगाहट थी. इसी फैसले के तहत अब आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है.