view all

विपक्ष के झूठ को जनता के सामने बेनकाब करना है- प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा 'कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं. जब भी मुंह खोलते हैं, एके 47 की तरह झूठ ही निकलना शुरू हो जाता है. ऐसे में, आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है.'

FP Staff

मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्ष के झूठ बेनकाब करने के लिए कहा.

पीएम मोदी ने कहा 'कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं. जब भी मुंह खोलते हैं, एके 47 की तरह झूठ ही निकलना शुरू हो जाता है. ऐसे में, आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है.'


पीएम ने कहा 'सरकारी कंपनियों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे अपनी जरूरत की 25 प्रतिशत चीजें MSME सेक्टर से खरीदें. जिसमें से अब करीब 3% खरीद महिलाओं के स्वामित्व वाले MSME से ही किया जाना है.'

उन्होंने कहा 'हमारी बीजेपी सरकारों का विजन है कि हम जो भी करें, समग्रता में करें. हमारी सोच और हमारे काम का तरीका टुकड़े-टुकड़े में नहीं, चीज़ों को पूर्णता से करना है. हमने देश में एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसमें इसी विचार का प्रवाह है.'

मोदी ने कहा 'चाहे गरीब हो, शोषित हो, वंचित हो, आदिवासी हो या फिर माताएं-बहनें हो, हमारा लक्ष्य तब तक काम करते रहना है, जब तक कि अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ न पहुंच जाए. गरीबों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके दीर्घकालिक और प्रगतिशील विकास के लिए हम कुछ सिद्धांतो पर काम कर रहे हैं.'