view all

विपक्षी पार्टियां चुनाव जीतने पर ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते : तोमर

बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीतने पर ईवीएम को खराब बताया जा रहा है

Bhasha

ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के लग रहे आरोपों को सरकार ने निराधार बताया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि, विपक्षी दल चुनाव जीतने पर इन मशीनों को लेकर कोई सवाल नहीं उठाते.


तोमर ने कहा, ‘ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों के आरोप-प्रत्यारोप पूरी तरह व्यर्थ हैं. वह जब ईवीएम से मतदान पर चुनाव जीतते हैं, तो इन मशीनों को लेकर कोई सवाल नहीं करते.’

उन्होंने कहा, ‘यूपीए की दो बार केंद्र में सरकार बनी, तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया गया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो उन्होंने ईवीएम के बारे में कोई सवाल नहीं किया.'

बीजेपी की जीतने से ईवीएम पर सवाल 

तोमर ने कहा कि, 'बीते सालों में यूपी में बीएसपी और एसपी की सरकारें बनीं तब भी ईवीएम अच्छी थी. लेकिन इस बार यूपी में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीत लीं, तो ईवीएम को खराब बताया जा रहा है.’

तोमर ने यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके खिलाफ विपक्षी दलों की आलोचना झूठी है.

उन्होंने कहा, ‘योगी की स्वच्छ कार्यशैली के चलते उत्तर प्रदेश के अवैध बूचड़खानों पर अच्छी कार्रवाई हो रही है. लेकिन लोगों को इससे परेशानी क्यों हो रही है.’